मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी अधिकारियों कर्मचारियों को संविधान दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करेंगे। संवैधानिक आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करेंगे। देश की संप्रभुता अखण्डता की रक्षा करेंगे। महिलाओं का सम्मान करेंगे। हिंसा से दूर रहकर बंधुता बढ़ाएगे। सामासिक संस्कृति का संवर्द्धन व पर्यावरण का संरक्षण करेंगे। वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करेंगे। सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करेंगे। व्यक्तिगत व सामूहिक गतिविधि में उत्कृष्टता बढ़ाएगें। सबको शिक्षा के अवसर प्रदान करेंगे एवं स्वतंत्रता आन्दोलन के आदर्शों को बढ़ावा देंगे।
इस अवसर नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें