मंगलवार, 28 नवंबर 2023

सभी मुख्य मार्गो पर सीसीटीवी कैमरों से रुकेंगे अपराध


 देश में अपराध व सड़क हादसे पर नियंत्रण हेतू नेशनल हाईवे,स्टेट हाईवे, जनपद की मुख्य सड़कों व ग्राम सभाओं में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए- अशोक बालियान, चेयरमैन पीजेंट वेलफ़ेयर एसो.

       पीजेंट वेलफ़ेयर एसो. के चेयरमैन अशोक बालियान ने केंद्रीय गृह मन्त्री अमित शाह को एक पत्र लिखते हुये अनुरोध किया है कि देश में नेशनल हाईवे,स्टेट हाईवे व जनपद की मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने आवश्यक हो गए हैं। सीसीटीवी कैमरे एक आवश्यक सुरक्षा घटक हैं, जिनका उपयोग किसी भी अवांछित गतिविधियों को पकड़ने के लिए किया जाता है। नेशनल हाईवे,स्टेट हाईवे व जनपद की मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरों लगने से  ओवरस्पीडिंग पर अंकुश लगेगा, जिससे हादसे कम होंगे। अपराध होने पर अपराधियों को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद मिलेगी। हाईवे पर ट्रैफिक की स्थिति और वहां होने वाले हादसों पर पुलिस का रिस्पांस टाइम कम होगा, जिससे घायलों को जल्द इलाज मिलेगा।

    देश में नेशनल हाईवे,स्टेट हाईवे व जनपद की मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने पुलिस अपराधियों तक जल्द पहुच सकती है और अपराध होने पर अपराधियों की पहचान करने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए सीसीटीवी फुटेज का उपयोग किया जा सकता है। आजकल घरों के लिए भी उन्नत किस्म के सीसीटीवी कैमरे  आते है। इन कैमरों की जद में जब भी कोई इमेज आती है, तो वह तत्काल इमेज के साथ ही अलर्ट मैसेज घर के मालिक द्वारा जोड़े गए मोबाइल पर भेजता है।

      कुछ समय पहले उत्तरप्रदेश में गांवों व कस्बों में अपराध नियंत्रण और अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पंचायती राज विभाग से समन्वय स्थापित करके सीसीटीवी कैमरे लगवाने की पहल की गई थी। इस व्यवस्था को अनिवार्य रूप में लागू किये जाने और अधिक उन्नत बनाने की जरूरत है।आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए और मदद पहुंचाने के लिए कुछ चिन्हित स्थानों पर इमरजेंसी वाइस कॉल बॉक्स लगाने की भी जरूरत है।

   दुनिया के उन्नत देशों में तकनीक के एक बिल्कुल नए टुकड़े के रूप में, बॉडी कैमरे को पुलिस बलों और आपातकालीन सेवाओं के उत्तरदाताओं के लिए पेश किया गया है।इसकी उपयोगिता को देखते हुए भारत में भी इसका उपयोग बढाया जाना चाहिए। अनेकों देशों में इसका उपयोग आंशिक रूप से पहनने वाले की सुरक्षा के लिए, लेकिन घटनाओं पर नज़र रखने और दायित्व के दावे, विवाद या आपराधिक अभियोजन की स्थिति में सबूत प्रदान करने के लिए भी किया जाता है।

    एक रिपोर्ट के अनुसार, एक लंदनवासी को दिन में 300 से अधिक बार सुरक्षा कैमरे में कैद हो जाता है, जो ब्रिटेन में सबसे अधिक है और एक अमेरिकी नागरिक को प्रति दिन 75 से अधिक बार कैमरे में कैद हो  जाता है। भारत में अभी हम बहुत पीछे है। इसके लिए सरकारी एजेंसियों यानी एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण), पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग), पंचायत विभाग व नगर पालिका आदि को बजट की व्यवस्था के साथ अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए जा सकते है। तथा इसके लिए उपयुक्त कानून भी होना चाहिए ।

        अत: आपसे अनुरोध है कि देश में नेशनल हाईवे,स्टेट हाईवे, जनपद की मुख्य सड़कों व ग्राम सभाओं में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने के सम्बन्ध में समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...