मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र के न्याजीपुरा में विद्युत मीटर बदलने गई विद्युत विभाग की टीम के साथ नौशाद, इंतजार, दिलशाद आदि ने किया हमला जई मिमलाना रोड मंगलराम बुरी तरह से घायल उच्च कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मिमलाना रोड विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत कर्मचारियों ने काम रोका, जब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक कोई काम नहीं होगा।
विघुत विभाग के कनिष्ठ अभियंता द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि विघुत मीटर की चेकिंग के विरोध में स्थानीय व्यक्तियों द्वारा उनसे मारपीट व बदतमीजी की गयी। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं मेेंं अभियोग पंजीकृत किया गया। साक्ष्य संकल्न किये जा रहे है तथा तथ्यों के आधार पर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामाशीष यादव ने कहा कि मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें