शुक्रवार, 24 नवंबर 2023

महिला सिपाही के प्रेम में शामली के दरोगा ने की आत्महत्या


शाहजहांपुर। महिला पुलिसकर्मी के प्रेम में शामली के निवासी एक दरोगा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना परिसर में ही सरकारी क्वार्टर में उनका शव फांसी पर लटकता मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि मृतक दरोगा का नाम वरुण कुमार (36) था। वह शामली के झिंझाना क्षेत्र के रहने वाले थे। वरुण की परौर थाने में तैनाती थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महिला सिपाही के साथ प्रेम संबंध में दरोगा ने आत्महत्या की है। सोमवार रात प्रेमिका के साथ उनका झगड़ा हुआ था। इसके बाद दरोगा ने महिला सिपाही को वीडियो कॉल की थी। बाद में उन्होंने आत्महत्या कर ली। आधिकारिक तौर पर पुलिस अधिकारी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे से मोबाइल जब्त कर लिया है। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...