बुधवार, 8 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में भारी तबाही मचा सकता है भूकंप , अलर्ट जारी


 नई दिल्ली। पिछले एक सप्ताह में तीन बार भूकंप के झटके आने के बाद दिल्ली एनसीआर तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर विनाशकारी भूकंप का खतरा मंडराने की आशंका जताई जा रही है। वेस्ट यूपी के 29 जिलों को भूकंप को लेकर अति संवेदनशील माने जाने वाले जोन में शामिल किया गया है।दिल्ली एनसीआर में पिछले एक सप्ताह में तीन बार धरती हिली है। सहारनपुर से लेकर पूरे वेस्ट यूपी में भी इसका असर देखने को मिला है। भूकंप आने के यह मामले तेजी से बढ़े हैं। खास बात यह है कि दिल्ली एनसीआर और वेस्ट यूपी भूकंप के प्रति संवेदनशील है। यहां से होकर फाल्ट लाइन गुजरती है। जिस कारण यह यहां पर भूकंप का खतरा अधिक रहता है।

उत्तर भारत में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे भू-वैज्ञानिक भी चिंतित हैं। हिमालय की शिवालिक पर्वत श्रेणी से सटे सहारनपुर समेत वेस्ट यूपी के 29 जिलों के अलावा दिल्ली एनसीआर भूकंप को लेकर अति संवेदनशील क्षेत्र में शामिल है। खास बात यह है कि सहारनपुर का इलाका फाल्ट लाइन पर मौजूद है, जहां पर दो प्लेट आपस में टकरा रही हैं।पर्यावरण पर काम करने वाली संस्था सेंटर फोर वाटर पीस के निदेशक डॉ. उमर सैफ ने बताया कि हिमालय पर्वत की शिवालिक श्रेणी में इंडियन टेक्टोनिक प्लेट, हिमालयन टेक्टोनिक प्लेट से टकराती है। जहां यह टकराव हो रहा है, वह फाल्ट लाइन है। यह फाल्ट लाइन सहारनपुर से लेकर दिल्ली तक पहुंचती है।


फाल्ट लाइन होने के कारण यह रीजन अति संवेदनशील जोन-4 में शामिल किया गया है। इस जोन में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, जेपी नगर, बुलंदशहर, दिल्ली एनसीआर आदि शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...