शनिवार, 18 नवंबर 2023

नरेश टिकैत बोले: सरकार तो फिर भाजपा की बनेगी

 


सिसौली। गठवाला खाप के ग्राम फुगाना में भाकियू की मासिक महापंचायत का आयोजन किया गया।जिसमें बोलते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने  भाजपा पर को कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार फिर से भाजपा की ही बनेगी क्योंकि इन पर सभी प्रकार के दांव आते हैं ।

चौधरी टिकैत ने कहा सरकार तो भाजपा बना लेगी  मगर भारत टूट जाएगा ।उन्होंने कहा कि नेता बरसाती मेंढक की तरह है आते जाते रहते है ,लेकिन अब की बार यह कुछ ज्यादा ही जम गए ,इनकी कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है। सबसे पहले इन्होंने हमसे भी रामराज के नाम पर धोखे से  वोट ले ली, जो कि हमारी सबसे बड़ी गलती थी, लेकिन आज तक किसानों के लिए कोई काम नहीं हुआ । गन्ना पराई  सत्र शुरू हो चुका है मगर गन्ने का भाव अभी तक घोषित नही किया है ।चौधरी नरेश टिकैत  ने    भारतीय किसान यूनियन शामली की कार्यकारिणी को बहाल करने की घोषणा की। चौधरी टिकैत ने किसानों से एकजुट होकर सरकार से लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।

 भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा की आज की मुख्य समस्या शामली शुगर मिल है । राकेश टिकैत ने कहा की शामली शुगर मिल चलनी चाहिए, यातो सभी किसान सारी फैक्ट्रियां बंद कराये ओर किसी भी शुगर मिल को  गन्ना न दे या शामली फैक्ट्री को भी चलाएं । गन्ना मिल तो चलना चाहिए ,क्योंकि दूसरी फसल की बुवाई भी तो करनी है और धरना भी चलता रहना चाहिए।  अगर मिल ही बंद रखना है तो शामली शुगर मिल के किसानों के गन्ने को डाइवर्स हो। उन्होंने कहा की किसान दिवस पर प्रत्येक जिले का एक प्रभारी बनाना पड़ेगा ,जिसमें कमेटी का  गठन होगा और बिजली, भूमि, सड़क आदि मुद्दे उठाने पड़ेंगे  ।ग्राम प्रधान सरकार का आदमी होता है उसके भरोसे काम नहीं होगा ।उन्होंने कहा की सरकार का टारगेट है कि 2047 तक अधिकतर जमीन व्यापारियों के पास होगी और हमे ये सोचना होगा कि जमीन कैसे बचाये।

पंचायत की अध्यक्षता ठाकुर जगत सिंह व संचालन ओमपाल मलिक ने किया। पंचायत में गठवाला खाप के बाबा श्याम सिंह मलिक, थाम्बेदार रविन्द्र मलिक, थाम्बेदार सुभाष मलिक लिसाढ, राजीव बालियान, किसान चिंतक कमल मित्तल,रेशपाल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...