गुरुवार, 9 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर ईओ ने केन्द्रीय मंत्री और सिटी मजिस्ट्रेट के आदेशों को दिखाया ठेंगा , नहीं करायी डेयरी बंद


 मुजफ्फरनगर । केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के छापे और नगर मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के बाद भी नगर पालिका ईओ द्वारा मोहल्ला मल्हूपुरा में चल की 14 दूध डेपरियों को बंद नहीं कराया गया। इस पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा कड़ी नाराजगी जताई और ईओ को तलब करते हुए स्पष्टीकरण मांगा तो ईओ ने इसका ठींकरा नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर फोड़ते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है।

थाना सिविल लाइन के मोहल्ला मल्हूपुरा में चल रही दूध डेयरियों को लेकर 25 अप्रैल 2019 में शिकायत की गई थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि दूध डेयरियों द्वारा गोबर नालियों में बहाया जा रहा है। जिससे गंदगी फैल रही है और पानी की निकासी प्रभावित हो रही है। इस मामले में जांच कराई गई। जिसमें 14 दूध डेयरी दोषी पायी गई। नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय से 5 जनवरी 2021 में उक्त 14 दूध डेयरियों को हटाने के आदेश नगर पालिका और थाना सिविल लाइन को दिए गए, लेकिन कोर्ट के आदेश का नगर पालिका के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

अभी हाल में फिर से कुछ दूध डेयरियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसे देखते हुए नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप के द्वारा पुराने प्रकरण पर संज्ञान लिया गया है। कोर्ट के आदेश का पालन न करने पर उन्होंने ईओ और थाना प्रभारी सिविल लाइन के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई है। नगर मजिस्ट्रेट ने इस बार सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश नगर पालिका ईओ को दिए है। उन्होंने नगर पालिका ईओ और थाना प्रभारी से तीन दिन के अंदर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट मांगी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...