बुधवार, 1 नवंबर 2023

सी ए क्यू एम के आमंत्रण पर आईआईए मुजफ्फरनगर ने उठाई उद्योगो की समस्याए


मुजफ्फरनगर। आई०आई०ए चैप्टर मुजफ्फरनगर का एक प्रतिनिधिमंडल वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के डायरेक्टर टेक्निकल श्री राम कुमार अग्रवाल व उनके अधीनस्थ अधिकारी श्री पालीवाल से उनके दिल्ली स्थितः मुख्यालय में मिला और उद्योगों में पुराने जनरेटर पर प्रतिबंध के निर्देशों में परिवर्तन करने आदि समस्याओं में सुधार की माँग की ।


आई०आई०ए मुजफ्फरनगर चैप्टर के चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने चार सुझाव अपने पत्र के माध्यम से आयोग को भेजे थे । जिनसे प्रदूषण में भी रोकथाम होगी व उद्योगों को भी सहूलियत मिलेगी। जिन पर विचार विमर्श करने के लिए आई०आई०ए मुजफ्फरनगर चैप्टर के चेयरमैन पवन कुमार गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को आयोग ने आमंत्रित किया, करीब एक घंटे की वार्ता में पवन कुमार गोयल के साथ आईआईए मुजफ्फरनगर के सचिव अमित जैन और मेरठ के सचिव गौरव जैन शामिल हुए । पवन कुमार गोयल ने बताया की चर्चा सार्थक हुई और आईआईए के प्रस्तावों को सुसंगत मानते हुए आयोग की आगामी बोर्ड बैठक में रखने का आश्वासन विभाग द्वारा दिया गया ।

  

दिल्ली के वायु प्रदूषण को कम करने के लिए केन्द्रीय सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग का गठन किया है, जो समय समय पर वायु प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के उद्देश्य से निर्देश जारी करता है। 

विभिन्न सरकारी व निजी संस्थाओ पर इनके निर्देश लागू होते है। जिसमे किसी प्रकार का कूड़ा न जलाने, सड़कों पर पानी का छिड़काव करने, विद्युत वितरण निगमों पर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने, उद्योग में सिर्फ अनुमन्य ईंधन जलाने व अन्य निर्देश होते है। 


आयोग का एक निर्देश यह भी है की कोई भी डीजल से चलने वाला जनरेटर बिना नए उपकरणों के चलना प्रतिबंधित है। इन नए उपकरणों के लिए पूरे देश में केवल तीन कंपनिया ही अधिकृत है, जो अत्यधिक डिमांड होने की वजह से पूर्ति करने में सक्षम नहीं है। नए मानकों के जनरेटर पंद्रह अक्टूबर से ही मिलने शुरू हुए है, जिनकी कीमत भी पिछले साल से डेढ़ गुना ज्यादा कर दी गई है और डिलीवरी भी दो तीन महीनों में देने का वायदा कर रहे है उद्योगो में जनरेटर सिर्फ तब चलाए जाता है जब सरकारी विद्युत वितरण निगम बिजली आपूर्ति नहीं करता, लेकिन आयोग सरकारी विभाग पर कोई भी दंडनीय कार्यवाही नहीं करता केवल उद्योग पर दंडनीय कार्यवाही कर रहा हे। इन निर्देशों से उत्पादन पर विपरीत प्रभाव से उद्योग बंदी के कगार पर हैं ।एनसीआर में आना मुज़फ़्फ़रनगर के लिए अभिशाप बनता जा रहा है । उम्मीद है इस बैठक के बाद उद्योगों को कुछ राहत मिले।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...