मुजफ्फरनगर । शुकतीर्थ में गंगा कार्तिक पूर्णिमा मेले की कमान तीन महिला अधिकारी संभाले हुए हैं। एसडीएम मोनालिसा जौहरी तीर्थनगरी शुकतीर्थ में कार्तिक गंगा स्नान मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था का जायजा लेने पहुँच गयी। जहाँ मौके पर पहुँचकर उपजिलाधिकारी न्यायिक खतौली मोनालिसा जौहरी ने गंगापुल से दुर्गाधाम फिरोजपुर बहपुरा होते हुए मोरना पेट्रोल पंप के सामने हरिदास पार्किंग तक पैदल घूम घूम कर निरीक्षण किया ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी ली गयी व मौके पर तैनात पुलिस बल को शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए तथा घाटों पर जाकर स्वयं स्थिति का जायजा लिया गया। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद मुजफ्फरनगर में थाना भोपा क्षेत्रान्तर्गत तीर्थनगरी शुक्रताल में कार्तिक गंगा स्नान मेले का आयोजन किया गया है इस अवसर पर जनपद के अतिरिकत अन्य क्षेत्रों से भी श्रद्धालु भारी संख्या में अपने अपने वाहनों के साथ मेले में भाग लेने एवं धार्मिक लाभ उठाने हेतु पधारते हैं इसी के दृष्टिगत जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिम्मेदारी दी गयी जिसका पालन कराया जा रहा है।
उधर एसडीएम निकिता शर्मा व एसडीएम चित्रा द्वारा तीर्थनगरी शुकतीर्थ में कार्तिक गंगा स्नान मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था का जायजा लिया गया। जहाँ मौके पर पहुँचकर इन दोनो द्वारा विभिन्न मदिंरो व घाटो का जायजा लेते हुए सुरक्षा मे किसी भी प्रकार को चूक न करने के निर्देश दिये। वहीं तैनात पुलिस कर्मचारियो को आदेशित किया गया कि वे अपनी पैनी नजर हर सदिंग्ध स्थान पर रखे। कोई अप्रिय घटना होने पर उसके निस्तारण के लिये की जाने वाली कार्यवाही के लिये हमेशा तैयार रहे व उसके लिये अपनी तेयारियां समय सीमा मे पूर्ण कर ली जाये।
जहां तक संभव हो फायर दमकल व जल विभाग को स्टैण्ड बाय पर रखे ताकि आवश्यकता पडने पर उपयोग मे लाया जा सके। उन्होने जगह जगह पर पैदल घूम घूम कर निरीक्षण किया ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी ली गयी।
इसी क्रम मे भीड को नियंत्रित करने के लिये बैरिकेडिंग करवाकर ऐसा प्रबन्ध कराया जाये जिससे यातायात प्रभावित न हो और हर श्रद्धालु इस पवित्र गंगा स्नान को अपनी श्रद्धा व धार्मिक भावनाओ के साथ मना सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें