शनिवार, 25 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर कचहरी सुरक्षा की खुली पोल, पुलिस अभिरक्षा से बंदी फरार,आज किया था आत्मसमर्पण


 मुजफ्फरनगर। पुराने मामले में अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में आत्म समर्पण करने वाला बंदी जेल भेजने के आदेश के बाद पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। कचहरी चौकी प्रभारी ने पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए बंदी व लापरवाह सिपाही के विरुद्ध सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। फरार बंदी को तलाश किया जा रहा है।

चरथावल के गांव रोनी हरजीपुर निवासी सुमित पुत्र सत्य प्रकाश न्यायालय परिसर से भागा है। इस मामले में थाना सिविल लाइन थाने की कचहरी चौकी प्रभारी आदेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया कि वह कचहरी में शाम के साढ़े पांच बजे गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें एडीजे 15 कोर्ट के न्यायाधीश ने उन्हें बुलाया। अपने न्यायाधीश कक्ष में बुलाकर न्यायाधीश ने उन्हें बताया कि उनके न्यायालय में लम्बित वाद संख्या 812/14, थाना भोपा पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 326/12 धारा 413 में आरोपी सुमित पुत्र सत्य प्रकाश, निवासी रोनी हरजीपुर थाना चरथावल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से उनके न्यायालय में आत्म समर्पण किया था। न्यायाधीश ने आरोपी को धारा 309 सीआरपीसी का वारंट बनाकर आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए थे। आरोपी को जेल भेजने के लिए कोर्ट मोहर्रिर सिपाही पवन कुमार के सुपुर्द किया गया था। आरोपी सुमित न्यायालय परिसर से पवन कुमार की अभिरक्षा से फरार हो गया। न्यायाधीश ने सिपाही पवन कुमार व आरोपी सुमित के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद चौकी प्रभारी आदेश कुमार ने सिपाही पवन कुमार व आरोपी सुमित के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज करा दिया। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...