शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

गाडिय़ों का शीशा तोड़ कर चोरी करने वाले हरिद्वार के शातिर पकड़े


मुजफ्फरनगर । गाडियों का शीशा तोडकर सामान/नगदी चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा घूमन्तु जनजाति के 02 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

अभियुक्तगण के कब्जे से की चोरी किये गये कुल 33000 रुपये, 01 लैपटाप APPLE मय बैंग, 02 आधार कार्ड, 02 पैन कार्ड, 01 चैक बुक, 03 खाली चैक, 02 ड्राइविंग लाइसेन्स, 02 एटीएम कार्ड, एक लेडिज पर्स, 04 विजिटिंग कार्ड व अवैध शस्त्र बरामद।

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर  रामाशीष यादव व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर गाडिय़ों का महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 02.11.2023 की रात्रि को गाडियों का शीशा तोडकर सामान/नगदी चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए घूमन्तु जनजाति के 02 शातिर चोरों को वहलना कट के पास शामली रोड से गिरफ्तार कर थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत अभियोग(मु0अ0सं0-651/023 धारा-379/427 भादवि0) का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये कुल 33000 रुपये, 01 लैपटाप APPLE मय बैंग, 02 आधार कार्ड, 02 पैन कार्ड, 01 चैक बुक, 03 खाली चैक, 02 ड्राइविंग लाइसेन्स, 02 एटीएम कार्ड, एक लेडिज पर्स, 04 विजिटिंग कार्ड व अवैध शस्त्र बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* वादी श्री सत्यदेव सिंह पुत्र कलीराम निवासी सी-604 रणजीत विहार फ्लोर-16 सैक्टर-23 द्वारिका नई दिल्ली के द्वारा दिनांक 28.10.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि दिनांक 27.10.23 को वहलना चौक के पास शामली रोड से अज्ञात चोर के द्वारा वादी की एसयूवी कार का शीशा तोड कर उसमे रखी अटैची जिसमे 50000/-रुपये व शस्त्र लाईसेंस बुक,चैक बुक व पहचान पत्र आदि समान चोरी कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर  मु0अ0सं0-651/023 धारा-379/427 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा दिनांक 02.11.2023 को उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।


*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-*

*1.* शक्ति पुत्र सन्दनम निवासी पापडी बाजार के बाहर सब्जी मण्डी के सामने झुग्गी सदर बाजार थाना सदर बाजार दिल्ली हाल पता जटवाडा पुल के पास झुग्गी झोपडी थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड।

*2.* सूरज पुत्र लक्ष्मण निवासी पीर खाने वाली गली वार्ड नम्बर 02 गुनयाना मण्डी थाना गुनयाना मण्डी जिला भटिन्डा पंजाब हाल पता जटवाडा पुल के पास झुग्गी झोपडी थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड।


*फरार अभियुक्त का नाम व पता-*

*1.* अनिल पुत्र नामालूम।


*बरामदगी का विवरण –*

✅ कुल 33000/-रुपये नगद

✅ 02 आधार कार्ड 

✅ 02 पैन कार्ड

✅ 01 चैक बुक

✅ 03 खाली चैक

✅ 02 ड्राइविंग लाइसेन्स

✅ 02 एटीएम कार्ड

✅ 01 लेडिज पर्स

✅ 04 विजिटिंग कार्ड 

✅ 01 लैपटॉप APPLE मय बैग

✅ 01 नाजायज चाकू

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग व हमारा तीसरा साथी अनिल पुत्र नामालूम तीनों लोग मिलकर गाडियो से सामान चोरी करते है व हम तीनो ने आपस में मिलकर गाडियो के शीशे आदि तोड कर चोरी की कई घटनाये की है। हम लोग खानाबदोश किस्म के है हमारा कोई स्थायी पता नहीं है, हम लोग कही पर भी झुग्गी झोपडी बनाकर निवास करके अपनी गुजर बसर करते है और आस पास के क्षेत्रो में घूम घूम कर चोरियो को अंजाम देकर पैसे कमाते है। हमारे द्वारा थाना क्षेत्र भगवानपुर जनपद हरिद्वार से गाडी से एक बैग, थाना क्षेत्र सदर बाजार सहारनपुर के क्षेत्र हाथी गेट के पास से गाडी से सूटकेस, रेलवे रोड़ सहारनपुर से ब्रैजा गाडी से लेडिज पर्स, थाना क्षेत्र कोतवाली गंगनहर रुडकी हरिद्वार के ईदगाह चौक से गाडी से शीशा तोडकर एक बैग जिसमे लैपटॉप ,कागजात व नगदी थे, थाना क्षेत्र सिविल लाईन के चौधरी चरण सिंह मार्केट के बाहर से फार्चूनर गाडी से ड्राइवर को गाडी से तेल टपकने की बात कहकर चमका देकर गाडी में रखा बैग, थाना क्षेत्र मंसूरपुर के घासीपुरा मेले से फार्चूनर गाडी से ड्राइवर को चमका देकर बैग व थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर के वहलना चौक से सडक किनारे खडी एक्सयूवी कार का शीशा तोडकर अटैची चोरी की गयी थी। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है जिनके द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया है। फरार अभियुक्त अनिल उपरोक्त की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास जारी है साथ ही अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी भी स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...