गुरुवार, 2 नवंबर 2023

राज्यपाल को समन भेजने वाले एसडीएम और पेशकार सस्पेंड



लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को समन भेजने के मामले में एसडीएम और पेशकार निलंबित किए गए शासन ने रिपोर्ट मांगी थी। 

इस मामले में पिछले दिनों प्रमुख सचिव ने डीएम से रिपोर्ट तलब की थी। इस पर PCS,  SDM विनीत कुमार  निलंबित किए गए हैं। जमीन अधिग्रहण के एक मामले में राज्यपाल को समन देने के मामले में शासन ने कार्रवाई करते हुए बदायूं के एसडीएम न्यायिक को निलंबित कर दिया है।एसडीएम के पेशकार बदन सिंह को भी निलंबित कर दिया है। राज्यपाल के विशेष सचिव IAS बद्रीनाथ सिंह ने इस मामले में 16 अक्तूबर 2023 को डीएम को पत्र भेजा। कहा गया कि यह समन संविधान के अनुच्छेद 361 का उल्लंघन है और *भविष्य* में *ऐसी पुनरावृत्ति न होने पाए।*

उत्तर प्रदेश के *नियुक्ति विभाग* के *सूत्रों का कहना* है कि *उत्तर प्रदेश* के *75 जिलों* में तैनात *युवा SDM* की लगातार शिकायत आ रही है।

आने वाले समय मे कुछ और भी युवा *SDM* एवं *तहसीलदारों* पर *कार्यवाही होगी*

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...