शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अस्सी हजार का जुर्माना लगाया


मुजफ्फरनगर । न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन)/न्याय निर्णायक अधिकारी, श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मुजफ्फरनगर द्वारा माह अक्टूबर 2023 में 08 वादों को निस्तारित करते हुए मिलावटखोरों पर लगाया गया रू 80000.00 का अर्थदण्ड।  जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार जनपद मु०नगर में कार्यरत खाद्‍य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा  खाद्‍य सुरक्षा एवं मानक अधीनियम 2006 के अन्तर्गत खाद्‍य पदार्थाे के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु खाद्‍य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे गये थे‚ जांच के पश्चात खाद्‍य पदार्थाे में मिलावट की पुष्टि खाद्‍य विश्लेषक द्वारा की गयी थी। खाद्‍य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरान्त अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ⁄ न्याय निर्णायक मजिस्ट्रेट (प्रशासन)‚ मुज़फ्फरनगर के न्यायालय द्वारा माह अक्टूबर 2023 में 08 वादों को निस्तारित कराते हुए मिलावटखोरों पर  रू 80000.00 का अर्थदण्ड लगाया गया। 

उपरोक्त के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2023–24 में माह–अक्टूबर 2023 तक 108 वादो को निस्तारित करते हुए माननीय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ⁄ न्याय निर्णायक मजिस्ट्रेट (प्रशासन) मुज़फ्फरनगर द्वारा रू 1508000.00 (पन्द्रह  लाख आठ हजार रू) का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है‚ माह अक्टूबर‚ 2023 तक रू 1896000–00(अठारह लाख छियानवे हजार)अधिरोपित अर्थदण्ड की वसूली की गयी है एवं माननीय न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) ⁄ न्याय निर्णायक अधिकारी‚ मु०नगर में माह–अक्टूबर 2023 तक 150 वाद दायर किये गये है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...