मंगलवार, 7 नवंबर 2023

आईआईए के दिवाली मिलन में पराग गोयल राम कुमार ज्वैलर्स का जलवा


मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा मूलचंद रिजॉर्ट में दीपावली महोत्सव का आयोजन पारिवारिक सभा के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दीपावली महोत्सव के साथ साथ एक इंडस्ट्रियल एग्जीबिशन का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न औद्योगिक उत्पादों व वित्तीय संस्थाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

आईआईए के दीपावली महोत्सव का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लपा बंगारी, सीडीओ श्री संदीप भागिया, आईआईए के चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल, पूर्व चेयरमैन विपुल भटनागर, कुश पुरी,अश्वनी खंडेलवाल, वाइस चेयरमैन अमित गर्ग, सुशील अग्रवाल, मनीष भाटिया आदि ने संयुक्त रूप से  दीप प्रज्वलन कर के किया। इसके उपरांत स्मिता जैन अमित जैन की बिटिया राजवी ने एक सुंदर नृत्य से सबका मन मोह लिया।

फैशन शो के माध्यम से पराग गोयल के प्रतिष्ठान श्री रामकुमार ज्वैलर्स नई मंडी की उम्दा ब्राइडल व अन्य ज़्वैलरी को दिल्ली से आई मॉडल्स के द्वारा रैंप पर प्रदर्शित कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ।

एआरबी बेयरिग्स  सोनीपत ने अपने लोकल फॉर वोकल उत्पाद बियरिंग जो विभिन्न उद्योगों की मशीनों में लगाए जाते है, उनकी प्रदशनी लगाई और आईआईए सदस्यो को तंबोला के माध्यम से अनेकों सोने चांदी के उपहार ईस्टर्न बेयरिंगस प्राइवेट लिमिटेड एआरबी के डायरेक्टर सुनील गोयल व बिजनेस हेड के द्वारा दिए गए।

आईआईए चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा की दीपावली पर्व रोशनी का त्योहार है हमारे सभी उद्योगों को नई रोशनी और ऊर्जा मिलती रहे यही हमारी कामना है।

मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री डा संजीव बालियान को चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल, वाइस चेयरमैन मनीष भाटिया, अमित गर्ग, ने बुके और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी अपनी शुभकामनाएं  फोन द्वारा प्रेषित की।

निवर्तमान चेयरमैन विपुल भटनागर और सह सचिव उमेश गोयल ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

इस महोत्सव में मैसर्स के० इंजिनियरस, एस एम सी इंश्योरेंस, बागला मशीन, कायना हेल्थकेयर,अकीवा इंडस्ट्रीज, एनी टाइम लोन, फॉर्च्यून इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, जैक्सन जेनरेटर, संत इंटरनेशनल, मोगू इंजीनियर्स आदि द्वारा लगाए स्टॉल का जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लपा  बंगारी और सीडीओ संदीप भागिया ने भ्रमण कर  बारीकी से जानकारी प्राप्त की । 

आईआईए सचिव अमित जैन ने प्रदशनी में लगाए गए उत्पादों के मालिको को एडीएम वित्त श्री नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम (ई) राजेंद्र कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट श्री विजय कश्यप के करकमलों से मोमेंटो देकर सम्मानित कराया । कार्यक्रम में जीएसटी विभाग से डिप्टी कमिश्नर गौरी शंकर, अजिताभ राय, चंद्र भूषण, डूंगरा कुट्टी, बृजेश पाठक, अभय सिंह और अन्य विभागो से आए सभी अधिकारियो का पीआरओ समर्थ जैन, राज शाह, सह सचिव संदीप जैन और दीपक सिंघल ने पटका पहनाकर स्वागत किया।

इस महोत्सव में आईआईए मेरठ सचिव गौरव जैन, पियूष अग्रवाल मूलचंद रिजॉर्ट, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती अंजु अगवाल, पंकज अग्रवाल, रघुराज गोयल, रविंद्र सिंघल स्वास्तिक,  राकेश जैन सरल,संदीप गोयल ज्वैलर्स, श्रेय गोयल ज्वैलर्स, अनुज स्वरूप बंसल, आकाश बंसल, भारत अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, शमित अग्रवाल, मनीष कपूर,अशोक अग्रवाल, शरद जैन, मनोज अरोरा, नवीन जैन दया चंद ,फेडरेशन अध्यक्ष अंकित सिंघल, सचिव अभिनव स्वरूप, नईम चांद, अरविंद मित्तल, सुधीर अग्रवाल, अभय केडिया, पंकज गुप्ता हिमगिरि, प्रतुल जैन, संजीव मित्तल, अरविंद गुप्ता, अतुल गुप्ता, अमन गुप्ता, एडवोकेट पराग गोयल, पंकज मित्तल, संजय बजरंग, राहुल गोयल, कपिल मित्तल आदि भारी संख्या में आईआईए सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...