मंगलवार, 21 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर गैंगस्टर जीवा की संपत्ति ज़ब्त

मुजफ्फरनगर । थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चिन्हित माफिया/गैंगस्टर अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गयी कार्यवाही, अवैध संपत्तियों को किया गया जब्त।* 



अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन  के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 21.11.2023 को तहसीलदार सदर, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवालीनगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कुख्यात गैंगस्टर अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा पुत्र ओमप्रकाश माहेश्वरी निवासी 206/03 प्रेम पूरी थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर अस्थायी पता मकान नं0- 509 डाक्टर बंगाली के पास सोनिया विहार दिल्ली (हिस्ट्रीशीटर-67ए) द्वारा अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने पिता, पुत्र, भाई, पत्नी व भान्जे के नाम से खरीदी गयी सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) में जब्त किया गया। 


*माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का अपराधिक विवरणः-* 

*1.* माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा (एचएस न0-67 ए) प्रदेश स्तर पर पंजीकृत गैंग आईएस-01 का लीडर है। इस गैंग में कुल 36 अपराधी इसके सदस्य/सहयोगी है।

*2.* अभियुक्त संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा वर्ष 1995 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है जिसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी, लूट, हत्या का प्रयास, अपहरण, धोखाधडी, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 25 अभियोग पंजीकृत है।


*कुर्क की गई सम्पत्ति का विवरण-*

1- मौ0 सरवट गेट के पास मलिक मार्केट 15.03 वर्गमीटर दुकान।

2- मौ0 नवाबगंज आवासीय मकान 23.44 वर्गमीटर।

(वर्तमान कीमत लगभग 20 लाख रुपये)


*माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का आपराधिक इतिहासः-*

1- मु0अ0सं0 73/95 धारा 302,394,120बी भादवि थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर। 

2- मु0अ0सं0 195/95 धारा 392 भादवि थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर।

3- मु0अ0सं0 198/95 धारा 392 भादवि थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर।

4- मु0अ0सं0 209/95 धारा 394,411 भादवि थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर।

5- मु0अ0सं0 129/02 धारा 364ए,368,392,367 भादवि थाना नई मंडी, जनपद शामली।

6- मु0अ0सं0 291/02 धारा 394,398,302, भादवि थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर।

7- मु0अ0सं0 326/02 धारा 147,148,149,367, भादवि थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर।

8- मु0अ0सं0 340/02 धारा 2/3 गैंस्टर एक्ट थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर।

9- मु0अ0सं0 395/02 धारा 302,364ए,201,367 भादवि थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर।

10- मु0अ0सं0 386/95 धारा 2/3 गैंस्टर एक्ट थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर।

11- मु0अ0सं0 790/91 धारा 324,504,506 भादवि थाना कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फरनगर।

12- मु0अ0सं0 593/05 धारा 386 भादवि थाना कोतवाली, जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

13- मु0अ0सं0 758/05 धारा 302,307 भादवि थाना नई मंडी, जनपद मुजफ्फरनगर। 

14- मु0अ0सं0 372/07 धारा 302,34,120बी भादवि थाना कोतवाली जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

15- मु0अ0सं0 179/07 धारा 386,506,120बी भादवि थाना कोतवाली जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

16- मु0अ0सं0 276/08 धारा 307,120बी भादवि थाना कोतवाली, जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

17- मु0अ0सं0 255/10 धारा 506,34 भादवि थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

18- मु0अ0सं0 1307/10 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

19- मु0अ0सं0 1469/10 धारा 2/3 गैंस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

20- मु0अ0सं0 589/05 धारा 147,148,149,302,120बी थाना भावरकोल, जनपद गाजीपुर।

21- मु0अ0सं0 96/95 धारा 392,411 भादवि थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर। 

22- मु0अ0सं0 188/15 धारा 307,302,506,120बी,34 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना गोमतीनगर, लखनऊ।

23- मु0अ0सं0 229/22 धारा 342,347,386,452,406,420,323,504,506,120बी भादवि थाना नई मंडी, जनपद मुजफ्फरनगर।

24- मु0अ0सं0 211/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर।

25- मु0अ0सं0 109/97 धारा 307,302,120बी भादवि थाना कोतवाली, फर्रुखाबाद।   


*नोटः-* गैंगस्टर अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा द्वारा जनपद शामली के विभिन्न स्थानों पर अपने परिजनों के नाम पर अवैध धन से अचल संपत्ति खरीदी गयी है जिन्हे शीघ्र जब्त किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...