गुरुवार, 16 नवंबर 2023

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के संबंध में बैठक सम्पन्न




*जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।*

*योजनाओं की संतृप्तिकरण के लिए आउटरेज गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रदेश में 15 नवंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा।*

*वृहद् जनप्रचार के लिए सभी न्याय पंचायत एवं नगर पालिका/पंचायत क्षेत्रों के समस्त वार्डों में रथ यात्रा निकलेगी- जिलाधिकारी*

*सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं , प्रभात फेरियों, मुनादी, डुग्गी पिटवाना तथा अन्य सभी संभव माध्यमों से आमजनमानस के बीच योजनाओ का प्रचार प्रसार करें- जिलाधिकारी*

*योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए लाभार्थियों को आवेदन के समय आने वाली समस्याओं तथा लाभ प्राप्त होने के बाद उनके अनुभव से सीख लेकर प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। - जिलाधिकारी*

*समस्त नोडल अधिकारी अपने अपने विभाग के क्षेत्राधिकार अंतर्गत कार्यान्वयनाधीन योजनाओं की शत प्रतिशत क्रियान्वन के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी/कर्मचारी को पुरुस्कृत करें- जिलाधिकारी*

*सामाजिक संगठनों के साथ प्रशासनिक संसाधनों का समन्वय स्थापित करते हुए सरकारी योजनाओं का इष्टतम और टिकाऊ कार्यान्वयन सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी*

*एक विकसित भारत हेतु योजनाओं के सफल क्रियान्वन के साथ अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित आमजनों को "हमारा संकल्प विकसित भारत" शपथ दिलाएं- मुख्य विकास अधिकारी*

*पेंशन योजना, कृषि, बैंकिंग, स्वास्थ्य, स्वयं सहायता समूहों जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को अधिकतम प्राथमिकता दी जानी चाहिए और चयनित ग्राम पंचायतों में ग्रामीण संवाद यात्रा रथ पर इनके स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें- मुख्य विकास अधिकारी* 

*आम लोगों के जीवन में सुधार, पूरी तरह से टिकाऊ विकास और जरूरतमंदों की सहायता पर ध्यान केंद्रित करते हुए सरकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए इस अवसर को विभागों के बीच एक मैत्रीपूर्ण प्रतिस्पर्धा के रूप में लिया जाना चाहिए- अपर जिलाधिकारी प्रशासन* 

                                    योजना के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु आज दिनांक *16.11.2023* को जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि *"विकसित भारत, संकल्प यात्रा"* का प्रमुख उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ-लक्षण लाभार्थियों तक पहुचना है, जिसमें खास तौर से वंचित व संतृप्त लोगों तक पहुंचाना है। उक्त के साथ ही यात्रा के दौरान शासकीय योजनाओं में लाभ प्राप्त संभावित लाभार्थियों का नामांकन एवं चयन कर उनके माध्यम से अन्य जनमानस को जानकारी प्रदान करना इसका प्रमुख उद्देश्य है। इसी के साथ ही स्वच्छता सुविधा आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं जैसे - एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा इत्यादि बुनियादी सुविधाओं जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तिकरण करना है।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि प्रदेश में यह कार्यक्रम 15 नवंबर से आरंभ हो गया है तथा शासन से कार्यक्रम हेतु तिथि निर्धारित होने उपरांत जनपद में रथ यात्रा समस्त न्याय/ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों एवं नगर पालिकाओं के समस्त वार्ड में पहुंचेगी एवं सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओ से लाभान्वित एवं प्रभावित व्यक्तियों के माध्यम से जन जागरूक कराने एवं योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया जायेगा 

*विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं के संतृप्तिकरण हेतु अभियान चलाया जाएगा:-*

आयुष्मान भारत पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्म योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांव का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी की साथ मानचित्रण, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग आदि |

*शहरी क्षेत्र में निम्न विभिन्न योजनाओं की संतृप्तिकरण हेतु अभियान चलाया जाएगा:-*

पीएम सम्मान निधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान, पीएम ई बस सेवा कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, पीएम सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अवसंरचना, खेलो इंडिया, आरसीएस उड़ान, वंदे भारत ट्रेनों और अमृत भारत स्टेशन योजना इत्यादि योजनाएं सम्मिलित की गई है।

उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित करते हुए कहा गया की समस्त विभाग अपने कार्य क्षेत्र अंतर्गत आने वाली योजनाओं का संतृप्तिकरण करने हेतु तत्पर एवं अभिमुख हो एवं समस्त विभाग विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने हेतु आपस में समन्वय स्थापित कर यात्रा को सफल बनाएं।

 मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायतों एवं न्याय पंचायतों में पेंशन योजना, कृषि, बैंकिंग, स्वास्थ्य, स्वयं सहायता समूहों जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को अधिकतम प्राथमिकता दी जानी चाहिए और चयनित ग्राम पंचायतों में ग्रामीण संवाद यात्रा रथ पर इनके स्टॉल लगाए जायेंगे जिससे आखिरी कड़ी में मौजूद व्यक्ति तक भी सरकारी योजनाओं की पहुंच सुगम बनायीं जा सके | 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बताया गया कि सभी नगर निकायों में चाहे अमृत योजना के तहत आम लोगों के जीवन में बुनियादी सुधार हो या मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया आदि के माध्यम से उनके व्यावसायिक/आर्थिक कौशल में विकास हो। आयुष्मान भारत योजना और उज्ज्वला योजना के माध्यम से जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करना हो प्रशासन द्वारा इनके सफल क्रियान्वन के साथ लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए विभागों के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के अवसर के तौर पर लिया जायेगा | 

उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  संदीप भंगिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन  नरेंद्र बहादुर सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित विभाग अध्यक्ष उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...