बुधवार, 22 नवंबर 2023

एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने गंगा मेले की तैयारियों का जायजा लिया


मुजफ्फरनगर । गंगा स्नान मेले के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) महोदय द्वारा शकतीर्थ में गंगा स्नान मेले के अन्तर्गत की जाने वाली तैयारियो का जायजा लिया गया।

जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा गंगा समिति के सदस्यो व टीम के साथ शुकतीर्थ में हर वर्ष  की भांति होने वाले गंगा स्नान मेले की तैयारियो को लेकर शुकतीर्थ घाट सहित अन्य जगह का निरीक्षण कर निम्नलिखित बिन्दुओ पर दिशा निर्देश दिये गये। 

👉 -गंगा स्नान मेले के दौरान आने वाले आगन्तुको की भीड को ध्यान में रखते हुए निश्चित रूटमैप का निर्माण करते हुए यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करे।

👉 - गंगा स्नान मेले में प्रशासन के साथ – साथ साधु संतो एवं अन्य सामाजिक जनमानस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए एक भव्य आयोजन सुनिश्चित करे।

👉 - गंगा स्नान के दौरान घाट एवं सम्पर्क मार्गाे पर पथ प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करे।

👉 - गंगा स्नान मेले से पहले घाटो‚ सम्पर्क मार्गाे‚ मन्दिरो एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलो के साथ क्षेत्र में समुचित साफ–सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करे।

👉 - गंगा स्नान मेले के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी न घटित हो सुनिश्चत करने के लिए सुदृड बैरिकेडिंग व प्रयाप्त व्यवस्था परखले। 

           उक्त निरीक्षण के दौरान  पुलिस अधीक्षक यातायात‚ उप जिलाधिकारी जानसठ‚ क्षेत्राधिकारी जानसठ‚ अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व जिला गंगा समिति के सदस्यो सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...