शुक्रवार, 24 नवंबर 2023

अब बच्चों की नई बीमारी से जकड़ा चीन, दुनिया चौकन्नी


नई दिल्ली। पूरे विश्व को कोरोना महामारी से मौतों की चट्टान बांटने वाला चीन अब एक और बीमारी से जकड़ रहा है। यह बीमारी बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है। इसके मामले उत्तरी चीन में देखे गए। बड़ी तादाद में बच्चे अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। बच्चों में फैल रहे H9N2 के कोप पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की नजर है। भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय चीन में बच्चों में फैल रहे एच9एन2 के प्रकोप और श्वसन संबंधी बीमारियों के समूहों पर अपनी करीबी नजर बनाए हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार चीन में रिपोर्ट किए गए एवियन इन्फ्लूएंजा मामले के साथ-साथ श्वसन संबंधी बीमारी के समूहों से भारत को जोखिम कम है। भारत चीन में इन्फ्लूएंजा की मौजूदा स्थिति से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के लिए तैयार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...