बुधवार, 15 नवंबर 2023

खुशखबरी मुजफ्फरनगर के यात्रियों के लिए रोडवेज की नई बसों का बंदोबस्त

 


मुजफ्फरनगर। जिले के यात्रियों के लिए बडी खुशखबरी है, जिसके बाद जिले से दिल्ली जाने वाले लोगों का सफर ओर आसान होगा।मुजफ्फरनगर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन मुख्यालय से जनपद के बेड़े को चार बीएस – 6 वाली बसें मिली हैं। जिन्हें लंबी दूरी वाले मार्ग पर संचालित कर दिया गया है। इन बसों का भैया दूज पर्व पर यात्रियों को लाभ मिला है।

एक नवंबर से दिल्ली में बीएस -4 डीजल वाली बसों व बीएस – 3 छोटे वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस आदेश के बाद जनपद से दिल्ली जाने वाली 12 बसें दिल्ली नहीं जा पा रही थीं। जिस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा थाबीएस – 6 वाली नई बसों के लिए प्रयास किए जा रहे थे। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि मुख्यालय से बीएस – 6 वाली चार बसें मिली हैं, इन्हें मुजफ्फरनगर से दिल्ली व दिल्ली से हरिद्वार तथा ऋषिकेश मार्ग पर चलाया जा रहा है। इनके अलावा भी बसों की मांग की गई है।।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...