मुजफ्फरनगर । अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून ना लागू हुआ तो वेस्ट यूपी फिलिस्तीन बन जाएगा और पचास साल में देश में फिर मुगल शासन होगा। उन्होंने शांति के लिए बुलडोजर और मिसाइल को जरूरी बताया। तोगड़िया ने कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि 400 वर्ष के संघर्ष के बाद अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर बन रहा है। अयोध्या हमने ले ली है अब मथुरा व काशी की बारी है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए। इजरायल की तरह भारतीय सेना को देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना में परिवार के छह सदस्य के नियमों को बदलवाया जाएगा ताकि इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा हिंदू समाज के लोगों को मिल सके। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है। इस दिन की हिंदू समाज लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहा था। अब मथुरा और काशी में भी जल्द भव्य मंदिर बनना चाहिए। इसके लिए वह प्रार्थना करते हैं कि इस बार हिंदू समाज के लोगों को अपना रक्त न बहाना पड़े। उन्होंने बताया कि एक से तीन दिसम्बर तक हरिद्वार में हिंदू हितों की योजनाओं पर गहन मंथन होगा।हरिद्वार में तीन दिवसीय महासम्मेलन में शामिल होने के लिए जाते समय मुजफ्फरनगर में रात्रि प्रवास के लिए रुके अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक प्रवीण भाई तोगड़िया का मुजफ्फरनगर में हिंदू संगठनों के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कई हिंदू संगठन के लोगों ने डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया को पगड़ी और पटका पहनाकर पुष्प वर्षा भी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें