सोमवार, 13 नवंबर 2023

जैन मिलन शांतिनाथ परिवार द्वारा महावीर चौक पर दीपकों से प्रकाशोत्सव




मुजफ्फरनगर । वर्तमान जिनधर्मशासक श्री 1008 महावीर भगवान के 2550 वे मोक्ष कल्याणक महामहोत्सव पर जैन मिलन "शांतिनाथ" परिवार द्वारा एवं जैन मंदिर कमेटी मुनीम कालोनी ने महावीर चौक पर दीपोत्सव से भगवान महावीर के मोक्ष कल्याणक को धूमधाम से बनाया। सैकड़ों की संखया में सभी ने मिलकर दीपक जलाकर भगवान महावीर का गुणगान किया। संस्था के मंत्री अभिषेक जैन ने बताया की भगवान महावीर के मोक्ष कल्याणक (दीपावाली) पर संस्था के सभी पदाधिकारी,सम्मानित  सदस्य एवं जैन मंदिर मुनीम कॉलोनी कमेटी के सभी पदाधिकारी, सम्मानित सदस्यगण इस दीपकोत्सव में उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष विभोर जैन ने बताया की जैन मिलन शांतिनाथ परिवार हर वर्ष दीपावली भगवान महावीर मोक्ष कल्याणक पर महावीर चौक पर दीपको द्वारा प्रकाशोत्सव सभी साधर्मी मिलकर मनाते है। इस पावन अवसर पर प्रकाशोत्सव करने में संस्था के कोषाध्यक्ष नितेश जैन एवं अविरल जैन, अपूर्व जैन, शुभम जैन ( सी०ए०), अतुल जैन, मनीष जैन, पारस जैन, अशीष जैन, पुनीत जैन एवं जैन मिलन अरिहंत से अध्यक्षा अनिता जैन, मंदिर कमेटी से अध्यक्ष सुभाष जैन, मंत्री जितेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, एवं श्री सुखमाल जैन, चंद्रमोहन जैन, नीरज जैन, अनिल जैन, दीपक जैन, नवनीत जैन, दिनेश जैन, मनोज जैन, लाल बहादुर जैन, अरविंद जैन, मनीष जैन (चांद), अनंत जैन, पारस जैन एवं अनुभा जैन, पूनम जैन, ममता जैन, तृप्ति जैन, रीता जैन, ऋतु जैन, कु० अक्षिता जैन, अनिका जैन, नेहा जैन, ममता जैन, नीतू जैन, आशु जैन आदि महिलाओं ने भी बढ़चड़कर दीप जलाकर भगवान महावीर का गुणगान किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...