गुरुवार, 9 नवंबर 2023

महापंचायत में चौधरी जयंत सिंह और राकेश टिकैत हुए शामिल

 


शामली। संपूर्ण गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसानों के बेमियादी धरने पर महापंचायत में रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बकाया गन्ना भुगतान पर केंद्र और प्रदेश की भाजपा की सरकार पर निशाना साधा। जयंत चौधरी ने इस बार किसानों के लिए दीपावली नहीं मनाने का ऐलान किया।

किसानों के धरने के बीच आज शामली मिल रोड पर आयोजित महापंचायत में भारी संख्या में पहुंची। इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार को सभी बातें मालूम है और हल भी सरकार को करना है। मोदी जी भाषण देते हैं कि तीसरे कार्यकाल में किसानों के सब मसले हल कर देंगे, लेकिन उन्हें कौन बताए कि तीसरा कार्यकाल तो आना ही नही हैं। रालोद अध्यक्ष जयंत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार में बुलडोजर चलता है। किसानों के भुगतान पर क्यों नही होता समाधान ।14 दिन में भुगतान नही तो ब्याज दे सरकार ,यह सरकार की बड़ी जिम्मेदारी बनती है। कल्पना करो ये ही घाटा जो आपके साथ हो रहा है अगर यही अडानी के साथ होता तो क्या होता । मोदी जी अमेरिका गए और अडानी के घाटे को पूरा कर आए। जयंत बोले कि ये वही सरकार है जो गेंहू, आलू धान बेचने पर प्रतिबंध एक घंटे में लगा देती है। यहां अधिकारी बैठे हैं, लखनऊ क्यों नहीं बात करते है। रोज लोग शिकायत करते हैं अब किसान भी तो अपनी शिकायत कर रहे हैं,क्यों नही होता समाधान, क्यों नहीं कराया जा रहा समाधान? भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चेतावनी दी कि हल्के में ना लें। योगी जी चाहें तो हो जाएगा भुगतान। हम किसानों के साथ हैं। हरियाणा सरकार ने 386 रुपए गन्ना मूल्य घोषित कर दिया, योगी सरकार कहां है? कहा कि किसानों का जो भी निर्णय होगा वह मान्य होगा। 16 नवंबर को फिर पंचायत होगी, उसमे निर्णय लिया लाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...