बुधवार, 8 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर डेंगू बुखार के चलते स्वास्थ्य विभाग हुआ फेल , लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या


मुजफ्फरनगर । जनपद में बुखार का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को डेंगुके 10 और मिले। स्वास्थ्य विभाग के दावे भी फेल हो चुके हैं।

बुधवार को जिला चिकित्सालय में बुखार के मरीजों की ओपीडी 450 के करीब की गई, जिनमें मरीजों की जांच कराए जाने पर तीन डेंगू के मरीज मिले, जिन्हें उपचार के लिए भर्ती किया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को जनपद में 7 रोगी डेंगू के मिले जो खतौली से एक व दो अर्बन क्षेत्र में मिले हैं। इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 521 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। वहीं जिला चिकित्सालय में 55 बुखार के मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग बुखार के मरीजों की रोकथाम के पुरजोर दावे करता आ रहा है. परंतु अब तो स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावे भी फेल हो चुके हैं।

जनपद में बुखार पर स्वास्थ्य विभाग कोई रोक नहीं लगा पाया है। उसके द्वारा किए जा रहे तमाम सोर्स रिडक्शन कार्य भी फेल हो चुके हैं और हर रोज बुखार के मरीजों की संख्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। यही नहीं हर रोज डेंगू के मरीज भी जनपद में जांच के बाद सामने आ रहे हैं। शहर के प्राइवेट चिकित्सकों के यहां भी बुखार के मरीजों की भरमार है। प्राइवेट अस्पतालों में बुखार के मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड भी नहीं मिल पा रहे हैं। इन दिनों प्राइवेट चिकित्सालयों में भी बुखार के मरीजों का बुरा हाल है। वहां भी बुखार के मरीजों की काफी संख्या में ओपीडी की जा रही है तथा अब तो अस्पतालों में भर्ती करने की सुविधा न हो पाने के कारण उन्हें घर पर रहकर ही आराम की सलाह देकर घर भेज दिया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...