शनिवार, 25 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में कार चालक की मौत, चचेरा भाई घायल



मुजफ्फरनगर ।  बुढ़ाना में बड़ौत मार्ग पर एक कार गोवंशीय पशु से टकरा गई। वहीं, इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई।

शुक्रवार देर रात के समय अपनी कार लेकर समीर अपने चचेरे भाई के साथ मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी के अपने गांव बिलासपुर जा रहा था। बुढ़ाना-बड़ौत मार्ग पर बायवाला पुलिस चौकी के पास उनकी कार गोवंश से टकरा गई। हादसे में कार पलट गई। कार पलटने से चालक समीर के सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई, जबकि चचेरा भाई घायल हो गया।परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने और अन्य किसी कार्रवाई से मना कर दिया। वहीं, गमगीन माहौल में परिजन देर रात के समय समीर के शव को अपने साथ ले गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...