शनिवार, 11 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर के दो सगे भाइयों की अंबाला में मौत , एक भाई सहित कई अन्य घायल


 अंबाला/मुजफ्फरनगर। हरियाणा के अंबाला में हुए भयंकर धमाके में मुजफ्फरनगर के दो लोगां की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कईं अन्य घायल हो गए। एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरे ने पीजीआई में दम तोडा। घटना से आसपास के घर भी दहल गए।छावनी की टांगरी पार न्यू शक्ति नगर के एक मकान में चाय बनाते समय सिलिंडर फट गया। इसमें सात लोग घायल हो गए। इसमें से दो की मौत हो गई। दो गंभीर घायलों को पीजीआई रेफर कर दिया है। इनमें से दिलशाद ने भी दम तोड़ दिया। मौके से दो छोटे सिलिंडर मिले हैं।

हादसे में मकान के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक व्यक्ति के क्षत विक्षत शव को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मलबे से निकाला। मृतक की पहचान मूलरूप से उप्र के खतौली निवासी 47 वर्षीय फजल के रूप में हुई। जबकि घायलों की पहचान दिलशाद, सलमान, शाहनेफर, अफताब, अशरफ और 16 वर्षीय रियान के रूप में हुई।हादसे में दिलशाद और सलमान की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया। दिलशाद के चेहरे सहित पूरे शरीर पर गहरे-गहरे घाव थे और एक टांग भी पूरी तरह से खराब हो चुकी थी।


पुलिस के अलावा एसडीएम सतिंद्र सिवाच, दमकल विभाग और नगर परिषद टीमें मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई। हादसे के बाद देररात तक फटे सिलिंडर के टुकड़े तक नहीं मिले। हालांकि स्थानीय लोग की तरफ से संदिग्ध धमाके की भी आशंका जताई जा रही थी।


धमाके की सूचना के बाद लोग पहुंचे तो देखा कि कुछ साल पहले ही बने मकान के कमरों की दीवारें टूटकर मलबे में तब्दील हो गई थी और कुछ दीवारें भी महज अटकी थीं, जो कभी भी गिर सकती थी। बावजूद स्थानीय लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए पुलिस के आने से पहले और बाद में भी घायलों को एक-एक कर घर से बाहर निकाला और उपचार के लिए उन्हें छावनी नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।


घायल अफताब ने बताया कि वह मूलरूप से उप्र के गांव खतौली के रहने वाले हैं और कबाड़ का काम करते हैं। रोजाना की तरह वह काम खत्म करने के बाद अपने घर आए थे और अलग-अलग कमरों में बैठकर चाय पीने की तैयारी कर रहे थे कि सिलेंडर फटने के कारण धमाका हो गया।


मकान मालिक मुस्तफा ने बताया कि उसने दो कमरे किराये पर दिए थे और 15 दिन पहले ही करीब सात लोग आए थे। इनके साथ में रहने वालों के मकान कुछ दूरी पर हैं। जैसे ही धमाका हुआ तो वह अपने घर में बैठकर खाना खा रहे थे कि अचानक धमाके से वह सहम गए। बाहर आकर देखा तो अफरा-तफरी मची थी।


उनके साथ वाले घर से धुंआ निकल रहा था और भीतर दर्द से कराह रहे लोगों की चीखें ही चीखें गूंज रही थी। जैसे-तैसे भीतर घुसे और कुछ को मलबे के नीचे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...