बुधवार, 1 नवंबर 2023

जिले में एक लाख से अधिक वाहनों का संचालन होगा बंद, रजिस्ट्रेशन सस्पेंड


मुजफ्फरनगर । पर्यावरण प्रदूषण को लेकर जनपद में एनजीटी के दस और पंद्रह साल के दायरे में शामिल 1 लाख 19 हजार 295 वाहनों का पंजीयन निलम्बित कर दिया है। वहीं उक्त वाहन स्वामियों को नोटिस भी जारी कर दिए है। वाहन स्वामी एनओसी लेकर एनसीआर से बाहर जनपदों में पंजीयन करा रहे है। एआरटीओ अजय मिश्र ने चेतावनी दी है कि यदि वाहन स्वामियों द्वारा 18 नवम्बर तक आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया, तो पंजीयन निरस्त की कार्रवाई की जाएगी।

एआरटीओ अजय मिश्र ने बताया कि जनपद में यूएसपी से लेकर यूपी 12 आर सीरीज तक करीब 1 लाख 16 हजार 531 वाहन है। यह सभी वाहन पेट्रोल युक्त है। इन वाहनों को 15 वर्ष आयु से अधिक समय हो गया है। वहीं डीजल के सीरीज यूएसपी से यूपी 12 एटी तक करीब 2 हजार 764 वाहनों को दस वर्ष आयु से अधिक समय हो गया है। उन्होंने बताया कि कुछ 1 लाख 19 हजार 295 वाहन है, जिनकी मियाद पूरी हो गई है। उन वाहनों का पंजीयन निलम्बित कर दिया गया है। यदि किसी वाहन स्वामी को कोई आवेदन प्रस्तुत करना है तो वह 18 नवम्बर तक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। अन्यथा की स्थिति में उक्त वाहनों का पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा। वाहन स्वामी एनओसी लेकर एनसीआर से बाहर जनपदों में रजिस्ट्रेशन करा रहे है। बाहरी जनपदों में रजिस्ट्रेशन के बाद भी मुजफ्फरनगर एनसीआर में उक्त वाहन नहीं चल पाएगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...