गुरुवार, 30 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा वर्तमान सत्र का क्रिकेट कैलेंडर जारी


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा वर्तमान सत्र के लिए अपना क्रिकेट कैलेंडर जारी किया गया है ।जिसमे क्रिकेट कैम्प ,जिला क्रिकेट लीग और अंतर ज़िला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है।

एसोसिएशन की एक बैठक में तय किया गया कि इसी दिसंबर में अंडर 14 ,16  और अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा।जिसमे जनपद के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे।फरवरी माह में अंतर ज़िला अंडर 19 T 20क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। जिसमे ग़ाज़ियाबाद, मेरठ, शामली, बागपत सहारनपुर, बिजनोर की टीम आमंत्रित की जायेगी।निदेशक मनोज पुंडीर ने जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने को जनवरी 2024 में ही  बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।इसके अलावा जल्दी ही जनपद में वेटरन्स क्रिकेट टीम का गठन भी किया जाएगा जो प्रदेश स्तर पर होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेंगी।जनपदमें विभिन्न आयु वर्गों को मिलाकर 40 खिलाड़ियों  का एक पूल भी तैयार किया जाएगा जिनको समय समय पर   अपना खेल निखारने को  एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठ खिलाड़ियों की मदद से कैम्प भी लगाए जाएँगे। एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट गतिविधयों  को और गतिशील करने को पूर्व खिलाड़ियों से सुझाव भी आमंत्रित किये गए है।मीटिंग में अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ,चेयरमैन भीम कंसल , कुशल पाल सिंह ,संजय शर्मा,ओमदेव सिंह, रोहित चौधरी ,विकास राठी ,श्रीश वर्मा ,इंद्र माथुर ,डॉ हेमंत आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...