बुधवार, 8 नवंबर 2023

रसगुल्ले, दूध और छैने के साथ सैंपल लिए


मुजफ्फरनगर । दीपावली पर्व के अवसर के पर  खाद्य सचल दल की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए सफ़ेद रसगुल्ले के 02, छैना का 01व दुग्ध के 03 नमूनें संग्रहित किये।                        आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशों के क्रम में खाद्य सचल दल की टीम द्वारा सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। के नेतृत्व एवं निर्देशन में आज दिनांक *07.11.2023* को छापामार/ निरीक्षण करते हुये 06 नमूनें संग्रहित किये।

*विवरण:-👇*

*1.कादिर अली पुत्र श्री जाबिर अली,ग्राम-कुलहेड़ी, चरथावल,मुज़फ्फरनगर से छैना, सफेद रसगुल्ले व दुग्ध के 03 नमूने।*

*2.तस्सवुर अली पुत्र श्री मुंसेद,ग्राम-कुलहेड़ी, चरथावल, मुज़फ्फरनगर से सफेद रसगुल्ले का 01 नमूना।*

*3.मंगा पुत्र श्री माजुद्दीन, ग्राम-जागहेड़ी,मुज़फ्फरनगर से दुग्ध का 01 नमूना।*

*4.सौरभ पुत्र ममुचन्द, ग्राम- साबरी, जनपद-शामली से दुग्ध का 01 नमूना।*

           डॉ. चमन लाल सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। ने बताया की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधि कार्रवाई संपादित की जाएगी। यह अभियान अनवरत जारी रहेगा, टीम में नायब तहसीलदार श्री मनोज सिंह,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री विवेक कुमार,खाद्य सुरक्षा अधिकारी,श्री मनोज कुमार,श्री अनिल कुमार कौशल,श्री राकेश कुमार व कृष्ण कुमार खाद्य सहायक सम्मिलित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...