उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल बचाव अभियान पूरा होने के साथ सत्रह दिनों तक अंधेरी सुरंग में फंसे श्रमिकों की सकुशल वापसी एक बड़ी सफलता है। श्रमिकों के परिवारों ने आज दिवाली मनाई।
मजदूरों के बाहर निकलने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुद मजदूरों का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने मौके से ही ऐलान किया है कि बचाए गए सभी 41 श्रमिकों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि (सहायता राशि) दी जाएगी। सीएम धामी ने बताया कि यहां पर मंदिर भी बनाया जाएगा। वहीं केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि बचाव अभियान के लिए आवश्यक सभी संसाधन पीएम नरेंद्र मोदी की मदद से हमें उपलब्ध कराए गए। सीएम धामी ने बताया कि सभी मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्हें स्ट्रेचर की जरूरत भी नहीं पड़ी। सभी चलकर बाहर आए हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहले ही तय कर लिया गया है कि टनल के पास बाबा का मंदिर बनेगा। वहीं उन्होंने कहा कि रैट माइनर्स की भूमिका काफी अहम थी। जल बोर्ड और यूपी के गोरखपुर की टीम भी आई थी। इन्होंने पूरे अभियान को निर्णायक अंजाम तक पहुंचाया। सीएम धामी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी का इस बचाव अभियान पर विशेष ध्यान रहा है। चुनाव अभियान के दौरान भी उन्होंने लगातार इस पर नजर बनाकर रखी।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि सभी मजदूरों को उत्तराखंड राज्य की तरफ से एक-एक लाख रुपये का चेक कल सौंपा जाएगा। साथ ही एनएचएआई से भी अनुरोध किया जाएगा कि मजदूरों को कुछ दिन की छुट्टी वेतन के साथ जाए। ताकि सभी मजदूर आराम से घर जा सकें। मजदूरों को डॉक्टरों ने चेक किया, जिसके बाद पता चला है कि वो सभी स्वस्थ्य है। मजदूरों के लिए स्ट्रेचर की व्यवस्था थी, लेकिन इसकी जरूरत नहीं पड़ी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें