सोमवार, 13 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर ओवरलोड ट्रक पलटने से मजदूर की मौत , हंगामा

 मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना इलाके के गांव बसी के पास मजदूर के ऊपर ओवरलोड ट्रक पलट गया, मजदूर की दबने से मौत हो गई। ग्रामीण और परिजनों ने हंगामा कर मुआवजे की मांग की है। एसडीएम और सीओ ने पहुंचकर पांच लाख के मुआवजे का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। 

शाहपुर थाना इलाके के गांव बसी के रहने वाले 36 वर्षीय जनेशवर मजदूरी का घर लौट रहा था, तभी भोरा कला की ओर से आ रहा ओवरलोड ट्रक उसके ऊपर पलट गया। दबने से जनेशवर की मौत हो गई। चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। किसान और ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। परिजनों ने हंगामा कर जाम लगा दिया। शव नहीं उठाने दिया गया। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है। बुढ़ाना एसडीएम और सीओ हिमांशु गौरव ने पहुंचकर ग्रामीणों को शांत किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...