गुरुवार, 9 नवंबर 2023

रहस्यमयी बुखार की रोकथाम को क्रांति सेना ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन


मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नाम देश के विभिन्न क्षेत्रों में फैले रहस्यमयी बुखार के कारण हो रही जनहानि के संबंध में एक पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से प्रेषित किया गया। ज्ञापन जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के प्रतिनिधी के रूप में नगर मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर विकास कश्यप के द्वारा  लिया गया। ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य देश के विभिन्न क्षेत्रों में फैल रहे रहस्यमयी बुखार के कारण आमजन को हो रहे जान माल के नुकसान की रोकथाम हेतु रहा। ज्ञापन सौंपने  से पहले क्रांतिसेना मण्डल अध्यक्ष शरद कपूर व जिलाध्यक्ष आनंदप्रकाश गोयल के नेतृत्व में क्रांति सेना  केंद्रीय कार्यालय प्रकाश मार्केट प्रकाश चौक से नारे लगाते हुए जिला कलेक्टरेट कंपाउंड मुजफ्फरनगर पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर क्रांति सेना मंडल अध्यक्ष शरद कपूर ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बड़े रूप से भ्रष्टाचार व्याप्त है जिस कारण आम जनमानस को उचित उपचार नहीं मिल रहा है और जिस कारण क्षेत्र में बुखार की कोई रोकथाम नहीं है। इस अवसर पर अपना वक्तव्य रखते हुए किसान क्रांति सेना के मंडल अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह ने कहा कि भारत के विभिन्न क्षेत्रों में रहस्यमयी बुखार के कारण क्षेत्र में आम जनमानस को जान माल की बड़ी संख्या में हानि का सामना करना पड़ रहा है और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है और ना ही तो क्षेत्रों में सही समय पर मच्छरों को मारने के लिए फोगिंग व दवाइयों का छिड़काव हो पा रहा है और यदि सी एच सी स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति देखें तो वहां पर या तो डॉक्टर नहीं है और यदि डॉक्टर की नियुक्ति है तो वह समय से नहीं पहुंचते हैं और क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था भी चरमराई हुई है। ऐसे में रोग रुकने का नाम तो क्या लेंगे बढ़ते जा रहे हैं और आम जनमानस को जान माल की हानि झेलनी पड़ रही है चौधरी शक्ति सिंह ने कहा कि इस ज्ञापन  के माध्यम से क्रांति सेना मांग करती है कि जिला अस्पताल के अलावा कोरोना काल की तरह अन्य स्वास्थ्य केंद्र भी बनाया जाए जिन पर आम जनमानस को सस्ते सुलभ उपचार उपलब्ध हो सके और सी एच सी केन्द्रों पर व जिला अस्पताल में भी स्वास्थ्य सेवकों के जो पद रिक्त हैं उन पर शीघ्र ही नियुक्ति कर स्टाफ की पूर्ति की जाए। सी एच सी केन्द्रों पर जिला अस्पताल की तर्ज पर 24 घंटे उपचार की व्यवस्था दुरुस्त की जाए इस पांच सूत्रीय ज्ञापन को सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर को सौंपते हुए समस्त बिंदु चौधरी शक्ति सिंह के द्वारा पढ़कर बताए भी गये। सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा क्रान्ति सेना के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों को आश्वास्त कराया गया कि यह ज्ञापन जनहित में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जी को भेज कर समस्याओं के समाधान के लिए अवगत करा दिया जाएगा इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष क्रांति सेना शरद कपूर, जिला अध्यक्ष क्रांति सेना आनंद प्रकाश गोयल, मंडल अध्यक्ष किसान क्रांति सेना चौधरी शक्ति सिंह, जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल देवेंद्र चौहान, युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी, वरिष्ट नेता संजय गोयल व राजेश कश्यप,  संजीव वर्मा ,ललित रोहेला, सचिन जोगी, शैलेन्द्र शर्मा ,अर्जुन मलिक ,वसंत कश्यप, प्रवीण शर्मा, नरेंद्र शर्मा ,बसंत पंडित, आशीष मिश्रा, विपुल गुप्ता ,शिवम शर्मा, अमन, हर्ष चौधरी, रोहन धीमान, हरिओम कश्यप, जंगी वाल्मीकि, अंकित वर्मा, आकाश पासी ,सचिन कुमार, शुभम कश्यप ,सचिन पाल, डैनी वाल्मिकी ,राजेंद्र सिंह, शिवम् धीमान ,आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...