बुधवार, 8 नवंबर 2023

रेशू मिले राज्यपाल से, शुकतीर्थ विकास का मॉडल दिया,गुड़ -शक्कर व रेशू दीपावली पूजा बॉक्स किया भेंट

 


 मुजफ्फरनगर । सत्यप्रकाश रेशू व शोभित गर्ग महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन लखनऊ में मिले। आनंदीबेन से मिलने के मुख्य उद्देश्य 140 करोड़ भारतीयों के हित के मुद्दे रहे। महामहिम से मिलने में शोभित गर्ग भी साथ रहे। दोनों ने माताश्री कहकर चरण स्पर्श कर भरपूर आशीर्वाद प्राप्त किया।


गत दिनों महामहिम राज्यपाल महोदया को मुजफ्फरनगर का गुड़-शक्कर भेजा गया। जो अजवाइन, काली मिर्च, सोंट मिलाकर बनाया गया। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के MOU No. 23/UPSIDA/0000012981 के अंतर्गत निर्मित रेशू दीपावाली पूजन बॉक्स व पत्र भेंट स्वरूप भेजा। जिसकी साथ राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए अलग से पत्र लिखा गया।


उपरोक्त से प्रभावित होकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रेशू को 11.11.2023 का समय दिया। जिसे रेशू के निवेदन पर 8. 11.2023 को किया गया। क्योंकि 11 व 12 नवंबर को अति पिछड़े लोगों के लिए "सबको मिठाई - सबको धन-धान्य" कार्यक्रम है। राज्यभवन के अनेकों कर्मचारी रेशू के दीपावली पत्र को पढ़कर गदगद हुए। 

सर्वप्रथम रेशू व शोभित गर्ग ने राज्यपाल को सभी की ओर से मां सरस्वती की लेखनी (पैन) देकर व चादर ओढ़ाकर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। राज्यपाल महोदया मां सरस्वती की लेखनी प्रत्येक भारतीय का उज्जवल भविष्य लिखने के लिए प्रयोग करेंगी। फिर शुकतीर्थ में एक आधुनिक संस्कृत विद्यालय व प्राकृतिक खेती का प्रारूप प्रस्तुत किया | जो गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सत्यप्रकाश रेशू को गांधीनगर-अहमदाबाद राज्यभवन प्रवास पर समझाया था। जिसे रेशू ने आचार्य देवव्रत के समझाने पर कुरुक्षेत्र जाकर बारीकी से समझा था। संस्कृत विद्यालय एवं प्राकृतिक खेत से शुकतीर्थ का अद्भुत विकास संभव है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...