मुजफ्फरनगर । दिल्ली देहरादून हाईवे पर घासीपुरा के पास सड़क हादसे में भाई और बहन की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया और उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया। इसके चलते हजारों वाहन फंस गये।
मंसूरपुर थाना क्षेत्र के घासीपुरा के पास कुलदीप व उसकी बहन दीपा को बाईस टायरा ट्रक ने कुचल दिया। अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार भाई और बहन की मौत की सूचना से कोहराम मच गया । हादसे के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया और उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मंसूरपुर के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बहन-भाई की मौत हो गई। दोनों खतौली से वापस घासीपुरा लौट रहे थे। नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया।
मंसूरपुर क्षेत्र के घासीपुरा गांव निवासी कुलदीप (19) अपनी बहन दीपा (24) के साथ बाइक पर सवार होकर खतौली से वापस गांव लौट रहा था। दिल्ली-दून हाईवे पर गांव के पास ही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बहन-भाई की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। देर शाम तक हंगामा जारी था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें