रविवार, 26 नवंबर 2023

सहारनपुर में अदाणी के गोदाम में भीषण आग


 सहारनपुर। यहां अदाणी ग्रुप की कंपनी के गोदाम में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपये का माल जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि रविवार तड़के करीब डेढ़ बजे आग की लपटें उठीं और इसने पूरी फैक्ट्री को घेर लिया। आग अभी बुझाने के लिए बाहर से दमकल मंगाए गये हैं।

बेहट रोड स्थित रसूलपुर में घी-तेल के गोदाम में आग से हड़कंप मच गया। आग बुझाने के लिए सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, अमरोहा की फायर ब्रिगेड टीम जुटी है। अनुमान है कि करोड़ों रुपए का सामान जल चुका है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। तेल घी का गोदाम होने के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कत हो रही है। फायर फाइटर्स पानी डाल रहे हैं तो आग और धधक रही है। यह गोदाम घनी आबादी है। आग लगने लोगों में दहशत रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...