शनिवार, 4 नवंबर 2023

अचिंत मित्तल ने वोटर अभियान में सहयोग को कहा


मुजफ्फरनगर । वोटर चेतना महाअभियान वैदिक पुत्री पाठशाला एवं जी सी पब्लिक स्कूल नई मंडी  में नई वोट बनवाने पहुंचे भाजपा नेता अचिंत मित्तल ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट बनवाने की अपील की।आज व कल सभी मतदान केंद्रों पर नई वोट बनाई जाएंगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के पोलिंग बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं                                                       *दिनाकं 04-11-2023 शनिवार, 05-11-2023 रविवार 25-11-2023    शनिवार व 26-11-2023 रविवार* 

को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक  फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी,जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची मे है, या नहीं,यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है,यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं,इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरा जाएगा। ये वोटर लिस्ट हमारे सभी भाजपा के बूथ अध्यक्षो के पास उपलब्ध है, उसमे अपना,अपने परिवार का,नाम चेक करके अगर नहीं है तो अपनी वोट बनवाये,

*नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं।*

(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो।

(2) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।

(3) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी या हाई स्कूल की मार्कशीट )

(4) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी। उपरोक्त तिथियां पर 

पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे। 

वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चैक कर लें , इस भरोसे में न रहें, कि पिछले चुनाव में हमने वोट डाला था,तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही,ऐसा नहीं है,जो अब नई लिस्ट आई है,उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं।यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है,तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर जुड़वा लें। वोटर कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी इसी दिन अपने बूथों पर बीएलओ से अथवा हमारे बूथ अध्यक्ष से सम्पर्क किया जा सकता है। 

2024 लोकसभा चुनाव के लिये वोट बनाने का यह अंतिम अवसर है,8दिसम्बर को फाइनल वोटर लिस्ट प्रदर्शित की जाएगी, उससे पहले अपनी वोट बनवा लें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...