मुज़फ्फरनगर । शुकतीर्थ गंगा मेले में हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा की गई। बड़ी संख्या में भक्तजन गंगा स्नान को पहुंचे।
बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर-हर गंगे के जयकारों के साथ गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। श्रद्धालुओं का मेले में आना सुबह से तेज हो गया। भैंसा-बुग्गी, बैलगाड़ी व ट्रेक्टर-ट्राॅली लेकर विभिन्न जगहों से श्रद्धालु मेले में पहुंचे। मंदिरों में सुख-शांति, धन-धान्य, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं। शुकदेव आश्रम में कथा करा रहे दिल्ली एवं फरीदाबाद के श्रद्धालु अंकुश नागपाल, दिलबाग मलिक, अशोक सेठी, किशन मल्होत्रा, सुनीता, गरिमा ने दान किया। मन्नत का धागा बांधा। गंगा घाट स्थित सेवा समिति रसोई में गुरुकुल आश्रम के विद्यार्थियों ने भोजन से पूर्व ईश्वर से प्रार्थना की व प्रसाद ग्रहण किया। तंबुओं की नगरी गुलजार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें