मंगलवार, 21 नवंबर 2023

राशन वितरण में धांधली पर चार डीलरों पर कार्रवाई, दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 


मुजफ्फरनगर। जनपद के राशन वितरण में धांधली और राशन की कालाबाजारी करने के आरोपी चार राशन डीलरों पर विभाग ने कार्रवाई की है। जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर शाहबुद्दीनपुर और चितौड़ा में दो कोटेदारों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं पुरकाजी के गांव धामात और शाहबुद्दीन में एक अन्य डीलर को चेतावनी दी गई है। जनपद में दो कोटेदारों पर मुकदमा दर्ज होने से कोटेदारों में हडकंप मच गया है।

शहर सहित देहात क्षेत्रों के कोटेदारों द्वारा राशन वितरण गड़बड़ी की लगातार विभागीय अधिकारियों के पास शिकायत पहुंच रही है। इसकी कड़ी में शाहबुद्दीनपुर क्षेत्र के राशन डीलर सुशीला की वितरण में अनियमितता और खाद्यान की कालाबाजारी की शिकायत पर जांच हुई। जांच के बाद गड़बड़ी मिलने पर दुकान निलंबित करते हुए आरोपित पर मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं खतौली तहसील क्षेत्र के गांव चितौडा में कोटेदार दीपक के वितरण में अनियमितताएं मिलने और राशन की कालाबाजारी के आरोप में दुकान निलंबित करते हुए पूर्ति निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराया। इसके अलावा पुरकाजी के गांव धमात में कोटेदार सतवीर के वितरण में अनियमितता मिलने और कार्ड धारक से अभद्र व्यवहार सिंद्ध होने पर कोटेदार का अनुबंध पत्र निरस्त किया गया। उधर, शाहबुद्दीनपुर के कोटेदारबुशरा परवीन की शिकायत पर जांच हुई, जिसमें कार्डधारकों को राशन वितरण में अनियमिता बरतने पर नोटिस जारी किया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि दो कोटेदारों पर डीएम की संस्तुति के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। एक कोटेदार का अनुबंध पत्र निरस्त हुआ तथा एक अन्य को विरतण सुधार के लिए नोटिस दिया है। यदि वितरण में सुधार नहीं होता तो संबंधित कोटेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...