शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

सहारनपुर से देहरादून का रास्ता होगा और भी सुगम जानिए क्या है कारण

 


छुटमलपुर। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर डाट काली मंदिर क्षेत्र में दूसरी सुरंग भी बनकर तैयार हो गई है। इसे दीपावली के बाद वाहनों के लिए खोल दिया गया है। करीब 70 करोड़ रुपये की लागत से इस सुरंग को तैयार किया गया है। एक्सप्रेस वे का काम पूरा होने के बाद देहरादून जाने और आने के लिए यात्री अलग अलग सुरंगों का इस्तेमाल करेंगे।नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा नई सुरंग का निर्माण तीन लेन में किया गया है। इसकी कुल लंबाई 340 मीटर और चौड़ाई 11 मीटर है, जबकि यह सात मीटर ऊंची है। यह सुरंग पुरानी सुरंग के पास ही बनाई गई थी। पुरानी सुरंग वर्ष 2018 में बनाई गई थी। यह भी तीन लेन और नई सुरंग जितनी ही लंबी है। डाट काली क्षेत्र में मौजूद तीनों सुरंगों का आधा हिस्सा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले और आधा हिस्सा उत्तराखंड के देहरादून जिले में आता है।


एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत बनाई गई इन दोनों सुरंगों का सुंदरीकरण भी किया जाएगा। सुरंग के दोनों किनारों पर फूल और पौधे लगाने के साथ ही हरियाली विकसित की जाएगी। सुरंग पार करके देहरादून की तरफ डेढ़ किमी तक तीन लेन का एक्सप्रेस वे भी बन कर तैयार हो गया है। अब वाहन इसी पर फर्राटा भर रहे हैं, जबकि पुरानी सुरंग को अभी बंद कर दिया गया है। पुरानी सुरंग के सामने एक्सप्रेस वे की बाकी तीन लेन के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है

दो सौ साल पहले बनी थी पहली सुरंग


डाट काली क्षेत्र में सबसे पहले वर्ष 1821-23 के बीच अंग्रेजों द्वारा बनाई गई सुरंग का अस्तित्व भी बना रहेगा। उस वक्त इस सुरंग को सहारनपुर और देहरादून को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए बनाया गया था। अब इस सुरंग का इस्तेमाल देहरादून की तरफ से डाट मंदिर आने के किया जाएगा।।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...