मंगलवार, 7 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर के युवक से रिश्वत लेते बिजनौर का लेखपाल गिरफ्तार , भोपा थाने में मुक़दमा दर्ज

 



मुजफ्फरनगर । भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने बिजनौर सदर तहसील में तैनात लेखपाल को जमीन के दाखिल खारिज के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने लेखपाल के खिलाफ भोपा थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। 

बताया गया है कि भोपा थाना क्षेत्र के गांव मजलिसपुर तोफीर निवासी पोपिन ने अपनी मां सुदेशना के नाम पर कई साल पहले साढ़े ग्यारह बीघा जमीन खरीदी थी। यह जमीन जनपद बिजनौर की सदर तहसील क्षेत्र में आती है। जमीन का दाखिल खारिज कराने के लिए बिजनौर सदर तहसील के बंदोबस्त लेखपाल मोहम्मद अहसान से बात की।

आरोप है कि लेखपाल ने 50 हजार रुपये की मांग की। बाद में 20 हजार रुपये में बात तय हो गई। इसके बाद पोपिन ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन के सहारनपुर कार्यालय में शिकायत की तो मंगलवार को सहारनपुर, मेरठ व मुरादाबाद कार्यालय की छह सदस्यीय टीम ने मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुभाष सिंह के निर्देशन व सहारनपुर प्रभारी उषा तोमर के नेतृत्व में कार्रवाई की।

पोपिन को लाल पाउडर लगाकर 20 हजार रुपये देकर बिजनौर सदर तहसील में मौजूद लेखपाल के पास भेजा गया और जैसे ही लेखपाल ने रुपये लिए तभी टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। लेखपाल को लेकर टीम भोपा थाने पहुंची।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...