शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर याद किया


मुजफ्फरनगर। शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे जी की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज पार्टी कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया, शिवसेना के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे देश के एकमात्र कट्टर हिंदुत्व वादी विचारधारा वाले व्यक्ति थे आज के तथाकथित हिंदूवादी उनकी बराबरी नहीं कर सकते, उनके बयानों और उनके विचारों ने हिंदू समाज में एक नई शक्ति का संचार किया है हिंदू समाज के साथ-साथ शिवसेना के लाखों करोड़ों पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उन्हें हमेशा याद रखेंगे और उनके बताए रास्तों का अनुसरण करेंगे, इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ योगेंद्र शर्मा मंडल अध्यक्ष शरद कपूर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे जी के आदर्श पर कार्य करने का अहवान किया, कार्यक्रम में अमित गुप्ता देवेंद्र चौहान राजेश कश्यप जितेंद्र गोस्वामी दीपक धीमान शैलेंद्र विश्वकर्मा ललित रहेला प्रभात रावत जंगी सौदाई सुशील कुमार संजीव वर्मा सचिन जोगी शैंकी शर्मा राजेश अरोड़ा मंगतराम शिवम पंडित संदीप कुमार आकाश पासी आदि उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...