मुजफ्फरनगर। श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व एवं गंगा स्नान के पवित्र अवसर पर दिवंगत रक्त वीर स्वर्गीय मनप्रीत सिंह मान स्वर्गीय सत्यम अरोरा , स्व रवि अरोरा एवम स्व संदीप भाटिया की पुण्य स्मृति में समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति द्वारा संयुक्त रुप से श्री गुरुद्वारा साहिब निकट रोडवेज मुजफ्फरनगर में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया शिविर में लगभग 100 रक्त वीरों ने रक्तदान किया जिनमें महिलाओं एवं प्रथम बार रक्तदान करने वालों की अच्छी खासी संख्या रही। रक्तदान शिविर मेरठ के न्यूटिमां एवं मुजफ्फरनगर के अलकनंदा ब्लड बैंक की कुशल टीमों के माध्यम से संपन्न हुआ। संजीव अरोड़ा ने बताया कि डेंगू के कारण प्लेटलेट्स की डिमांड ज्यादा है ब्लड बैंक में ब्लड से प्लेटलेट्स सेपरेट कर (R.D.P) जरूरतमंदों को दी जा रही है जिस कारण ब्लड बैंक में ब्लड (P.R.B.C) अच्छी खासी मात्रा में उपलब्ध है अतः हमें 50 से अधिक रक्त दाताओं से क्षमा मांगते हुए मना करते हुए निवेदन किया कि आने वाले समय में फिर से उन्हें रक्तदान का मौका मिलेगा
शिविर में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा, एस एस पी संजीव सुमन के साथ साथ अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने रक्त वीरों का उत्साह बढ़ाया व समर्पित युवा समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की, समर्पित परिवार द्वारा भी सभी गणमान्य व्यक्तियों का भरपूर मान सम्मान किया गया
समर्पित युवा अमित पटपटिया ने सभी रक्त वीरों एवं उनके परिवार को शत-शत नमन किया जिनका रक्त किसी जरूरतमंद के काम आएगा
शिविर को सफल बनाने में समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति के सभी सदस्यों का भरपूर योगदान रहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें