शनिवार, 11 नवंबर 2023

शामली नगर पालिका में लिपिक 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 


शामली। एंटी करप्शन की टीम ने पालिका के लिपिक को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लिपिक ने ठेकेदार से भुगतान की एवज में पचास हजार रुपये मांगे थे।

जनपद मुजफ्फरनगर के गांव राजपुर छाजपुर निवासी कपिल सिंह नगर पालिका परिषद कांधला में निर्माण ठेकेदार है। उसने कांधला में सितंबर 2022 में वार्ड पांच में सड़क का निर्माण किया था, जिसकी लागत 8.70 लाख रुपये आई थी। कपिल सिंह ने बताया कि उसका 4.70 लाख रुपये का भुगतान रोका हुआ था। भुगतान के लिए उससे 50 हजार रुपये मांगे गए थे।

एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक प्रभारी सुभाष चन्द ने बताया कि ठेकेदार कपिल सिंह द्वारा पिछले कई दिनों से संपर्क किया जा रहा था। उसकी शिकायत पर सीओ एंटी करप्शन द्वारा एक टीम गठित की। ठेकेदार से रुपये लेकर लिपिक ने काउंटर में रखे, उसी समय एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और उसे थाने ले आई। ठेकेदार की तहरीर पर पुलिस ने पालिका के अधिशासी अधिकारी और लिपिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...