बुधवार, 29 नवंबर 2023

मंसूरपुर के पास मुठभेड़ में एक शातिर घायल, 3 गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। थाना मंसूरपुर पुलिस तथा एसओजी टीम की शाहपुर मंसूरपुर रोड मुबारिकपुर वाले रास्ते पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर चोर अभियुक्त घायल सहित कुल 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुए ई-रिक्शा बैटरी चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से थानाक्षेत्र मंसूरपुर से चोरी की गईं 04 बैटरी सहित कुल 18 ई-रिक्शा बैटरी, घटना में प्रयुक्त 01 बुलेरो पिकअप, 01 सेन्ट्रो कार, 01 ईको कार मय फर्जी नम्बर प्लेट तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 


*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के नाम/पताः-*

1. शहजाद उर्फ काला पुत्र दिलशाद निवासी किदवई नगर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।(घायल)

2. शादाब पुत्र आकिल निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

3. इरफान उर्फ काला पुत्र रमजान निवासी  खादरवाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।


*बरामदगीः-*

➡️01 तमंचे मय 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर।

➡️02 तमंचे मय  03 जिंदा कारतूस 32 बोर।

➡️04 ई-रिक्शा बैटरी (थानाक्षेत्र मंसूरपुर से चोरी की गई)

➡️ 14 ई-रिक्शा बैटरी(अन्य स्थानों से चोरी की गई)

➡️01 बुलेरो पिकअप नं0 UP13T8523 (फर्जी नम्बर प्लेट) ।

➡️01 सेन्ट्रो कार नं0 DL10CD2507  (फर्जी नम्बर प्लेट) ।

➡️01 ईको कार नं0 DL3CCK4855  (फर्जी नम्बर प्लेट) ।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के पशु चोर/वाहन चोर/ बैटरी चोर/लुटेरे प्रवृत्ति के अपराधी हैं। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 18.11.2023 की रात्रि को थाना क्षेत्र मंसूरपुर के ग्राम नावला से ई-रिक्सा की बैटरी चोरी की घटना कारित की गयी थी । स्थानीय पुलिस द्वारा बरामद अन्य चोरी की बैटरीयां अभियुक्तगण द्वारा कहां- कहां से चोरी की गईं है, इसकी जानकारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...