शनिवार, 25 नवंबर 2023

श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में चल रहे तीन दिवसीय ’’फैशन स्पलैश 2023" का आयोजन

 





मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में चल रहे तीन दिवसीय ’’फैशन स्पलैश 2023’’ के दूसरे दिन आज महक चहल कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। इसके अलावा 07 अंतर्राष्ट्रीय एवं 10 राष्ट्रीय मॉडल्स भी इस दौरान मीडिया से मुखातिब हुई। आपको बता दें कि महक चहल एक भारतीय नोर्वेयाई बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। यह अब तक कई हिन्दी, तेलुगू, बंगाली, पंजाबी और नोर्वेयाई आदि भाषाओं में बनी फ़िल्मों में कार्य कर चुकी हैं। इसके अलावा कलर्स पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस सीजन -5 में प्रतिभाग किया और नागिन-6 से उनकी शोहरत और बढ़ गई। आज इवेंट के दूसरे दिन के कार्यक्रम की थीम ’’लैंगिक समानता’’ रखी गई है। इस पर विस्तार से जानकारी देने के लिए ’’चाय पर चर्चा’’ कार्यक्रम श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के मैनेजमेंट ब्लॉक के लेक्चर थिएटर में आयोजित किया गया।  

प्रेस को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक चेयरमैन डॉ. एस. सी.कुलश्रेष्ठ ने बताया कि आज का कार्यक्रम ’’लैंगिक समानता’’ थीम पर आधारित है जिसके माध्यम से समाज में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव के विरुद्ध महिलाओं को जागरुक किया जाएगा। साथ ही महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी इस मुहिम का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थियों ने अपने प्रवक्ताओं के निर्देशन में कड़ी मेहनत और लगन के साथ उत्तम एवं रचनात्मक परिधानों को डिजाईन किया है। उन्होंने बताया कि परिधानों को अलग-अलग थीम एवं संस्कृतियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि आज कार्यक्रम की थीम लैंगिक समानता विषय पर पॉवर वॉक भी आयोजित की जाएगी जिसमे कार्यक्रम के अतिथि एवं मॉडल्स और गणमान्य लोग हाथों में लैंगिक समानता विषय से संबंधित नारो और पोस्टर के साथ रैम्प वॉक करेंगे। उन्होंने बताया कि रैम्प वॉक के दौरान डिजिटल स्क्रीन पर देश और समाज के विभिन्न क्षेत्रो में सेवा दे रही और महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनने वाली महिलाओं के चित्र और दृश्यों का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के सचिव डा0 संकल्प कुलश्रेष्ठ द्वारा ’’चाय पर चर्चा’’ कार्यक्रम में उपस्थित सभी मीडिया बन्धुओं का शॉल उढाकर सम्मान किया गया।



    इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के सचिव डॉ0 संकल्प कुलश्रेष्ठ श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ० प्रेरणा मित्तल, फाइन आर्ट्स के निर्देशक डॉ० मनोज धीमान, ललित कला विभाग की विभागाध्यक्षा मीनाक्षी काकरान, नीतू सिंह, अमित त्यागी, श्रुति मित्तल, ईशा अरोरा, बिनु पुंडीर, पूजा तोमर, श्वेता राठी, अनु नायक, रजनीकांत शिवानी बर्मन, कहकशां मिर्ज़ा, मयंक वर्मा एवं श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के मीडिया प्रभारी रवि गौतम मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...