मंगलवार, 7 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर दुकानदार को महिला का फोन सुनना पड गया भारी, लगी 20 हजार की चपत

 


मुजफ्फरनगर। शहर के एक दुकानदार को महिला से फोन पर बात करना भारी पड गया। इस चक्कर में दुकानदार को 20 हजार रुपये की चपत लग गई। पूरा मामला जान पुलिस भी हैरान रह गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र में रुड़की रोड पर रमन गोयल क्लासिक हार्डवेयर के नाम से दुकान चलाते हैं। सोमवार दोपहर में उनके मोबाइल पर एक महिला ने फोन किया और कहा कि उन्हें 120 किलो फेवीकॉल की जरूरत है। यह फेवीकॉल थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सरकुलर रोड पर पैथोलॉजी वाली गली में भेजना है।

महिला ने फोन पर कहा कि जितना भुगतान होगा वह फेवीकॉल लेकर आने वाले रेहड़ा चालक को कर दिया जाएगा। इसके बाद फेवीकॉल लेकर रेहड़ा चालक शेरोदीन को भेजा गया। वह पैथोलॉजी के पास पहुंचा तो वहां खड़े व्यक्ति ने रेहड़ा रोक कर फेवीकॉल उतरवा लिया और पैसे दिलाने के लिए वह गली में ही एक घर के पास ले गया।

वहां रेहड़ा चालक को बातों में उलझा कर आरोपी व्यक्ति फरार हो गया। रेहड़ा चालक वापस गली के बाहर पहुंचा तो वहां से फेवीकॉल व आरोपी व्यक्ति भी गायब था। इसके बाद रेहड़ा चालक ने ठगी की जानकारी दुकान मालिक को दी तो वह अपने साथी व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंचा।

काफी तलाश व पता करने पर आरोपी व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने तहरीर दी। थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...