शनिवार, 11 नवंबर 2023

पाकिस्तान विश्व कप से बाहर; भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुंबई में 15 को

नई दिल्ली। विश्व कप क्रिकेट में पाकिस्तान के बाहर होने से सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो गई। अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अंतिम-4 में जगह बनाई है। 

पाकिस्तान की टीम आखिरकार विश्व कप से बाहर हो गई। शनिवार (11 नवंबर) कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 50 ओवर में नौ विकेट पर 337 रन बनाए। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 6.2 ओवर (38 गेंद) में यह मैच जीतना था। यह उसके लिए असंभव काम था। बाबर आजम की टीम ऐसा नहीं कर पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तान ने 6.4 ओवर के बाद दो विकेट पर 30 रन ही बनाए थे।

पाकिस्तान के बाहर होने से सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो गई हैं। अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अंतिम-4 में जगह बनाई है। पाकिस्तान के बाहर होने से न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। उसने श्रीलंका के खिलाफ बंगलूरू में जीत के बाद अपने एक पैर अंतिम-4 में रख दिए थे। अब बाबर आजम की टीम के बाहर होने से कीवी टीम की जगह पक्की हो गई।

नॉकआउट का शेड्यूल

तारीख मैच टीमें जगह

15 नवंबर पहला सेमीफाइनल भारत बनाम न्यूजीलैंड मुंबई

16 नवंबर दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका कोलकाता

19 नवंबर फाइनल -- अहमदाबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...