मंगलवार, 28 नवंबर 2023

अंडर 14 क्रिकेट टीम के चयन हेतु 4 टीमो के बीच लीग मैच 1 दिसंबर से


 मुजफ्फर नगर। जनपद की अंडर 14 क्रिकेट टीम के चयन हेतु 4 टीमो के बीच लीग मैच 1 दिसंबर से स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जाएंगे।

मुजफ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक मनोज पुंडीर के अनुसार जिन 4 टीमो में संभावित खिलाड़ियों को विभाजित किया गया है उनमें टीम रेड में प्रिंस, आयुष, अनुभव, ,ओम आदित्य ,निहाल सिंह, अभिनव ठाकुर, आदित्य कुमार शाकिब, तेजस, कैफ, सर्वेश, और निहाल पाल शामिल है।टीम ब्लू में देवंश आर्य,कृष्णा,नैतिक अभिनव बालियान दक्ष, अक्षित, अरबाज, अनस, आदि कौशल, हम्माद, और दक्ष शामिल है।जबकि टीम ग्रीन में देव कुमार, आरव श्रंगी,युवराज ,ध्रुव ,शुभ,अभिनव चौधरी हर्षवर्धन ,प्रीत, रुद्रांश, वंश और शिवांश ,तथा टीम पिंक में आरव, भुवनेश, शगुन, निखिल कुमार, मोहमाद अयान, उज्जवल, तुषार, विष्णु ,गौरवंश, और सचिन शामिल किये गए है।

पहला मैच टीम रेड और टीम ब्लू के बीच 1 दिसंबर को सुबह 9 बजे से होगा। इन मैच में प्रदर्शन के आधार पर  जनपद की टीम का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी बाद में प्रदेश की टीम के लिए होने वाले ट्रायल में भाग लेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...