शुक्रवार, 24 नवंबर 2023

खाटू श्याम जन्मोत्सव पर काटा 11 किलो का केक


मुजफ्फरनगर। नवीन मंडी स्थल स्थित मैसर्स चतरसैन अनिल कुमार की फर्म पर श्री श्याम प्रमुख खाटू वाले के जन्मदिन पर 11 किलो का केट काटकर श्याम भोग लगाया। इसके बाद बड़ी संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। 

नवीन मंडी स्थल स्थित मैसर्स चतरसैन अनिल कुमार की फर्म पर श्री श्याम प्रमुख खाटू वाले का जन्मदिन, धूमधाम और भक्तिभाव से मनाया गया। फर्म परिसर को भव्य रूप से सजाने के साथ खाटू नरेश बाबा श्याम का फूलों से विशेष श्रंगार किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल,  भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, संजय मित्तल व वरिष्ठ पत्रकार अंकुर दुआ आदि ने बाबा के दरबार में पूजा अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद अतिथियों ने बाबा के जन्म दिन पर 11 किलों का केक काटकर बाबा श्याम को चतरसैन भोग लगाया। आयोजक अंकित गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया। व्यापारी नेता संजय मित्तल, जितेन्द्र कुच्छल, भाजपा के जिला मंत्री सचिन सिंघल, भाजपा नेता अचिंत मित्तल, रेणु गर्ग, सभासद शोभित गुप्ता, रोहित तायल, सुरेन्द्र सिंह आदि विशिष्ट अतिथि रहे। आयोजन में मैसर्स चतरसैन अनिल कुमार फर्म के स्वामी अंकित गर्ग, दीपेश गर्ग, आशीष गर्ग, भाजपा नेता शिवम सिंघल, राजीव गर्ग, मयंक बसंल, गोपाल, विक्की गर्ग, सुरेन्द्र बंसल, राजेश दलाल, हरिशंकर तायल आदि का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...