मंगलवार, 31 अक्तूबर 2023

मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में पिता पुत्री सहित तीन की मौत , परिवार में मचा कोहराम

 


मुजफ्फरनगर। दिल्ली-दून हाईवे स्थित खतौली बाईपास पर रतनपुरी में टायर पंक्चर के बाद अनियंत्रित बाइक डीसीएम से टकरा गई। हादसे में गंभीर घायल बाइक सवार पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक हिमाचल प्रदेश से त्योहार मनाने के लिए अपने घर हाथरस लौट रहे थे।  

हाथरस जिले के जगसेन थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दूधाहेड़ी निवासी लाखन पुत्र पदम सिंह अपने गांव के अन्य साथियों के साथ हिमाचल प्रदेश में कंबल बेचने का काम करते थे। सोमवार देर रात दिवाली का त्योहार मनाने के लिए बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। लाखन की बाइक पर गांव का ही तेजबीर (32) पुत्र भरत सिंह, तीन साल की रुचिका पुत्री तेजबीर सवार थे।

सोमवार देर रात करीब एक बजे बाइक सवार दिल्ली-दून हाईवे पर फुलत अंडरपास के निकट पहुंचे तो इनकी बाइक का टायर पंक्चर हो गया। जिसके कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े डीसीएम से टकरा गई। हादसे में लाखन, तेजवीर और रुचिका गंभीर घायल हो गई। पुलिस ने हाईवे एंबुलेंस की सहायता से घायलों को मेरठ के फ्यूचर प्लस अस्पताल में भर्ती कराया। 

मंगलवार सुबह उपचार के दौरान घायल लाखन और तेजबीर की मृत्यु हो गई, जबकि दोपहर में घायल रुचिका ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों के साथियों की मदद से सूचना मृतकों के परिजनों को दी। देर शाम तक परिजनों ने रतनपुरी थाने पर कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने सड़क किनारे खड़े डीसीएम गाड़ी सहित चालक को हिरासत में ले लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...