शुक्रवार, 27 अक्तूबर 2023

शरद पूर्णिमा के दिन साल का अंतिम चंद्र ग्रहण

 *【शरद पूर्णिमा -28 अक्टूबर शनिवार को】*

(आईये जानते हैं शरद पूर्णिमा के बारे में)

*🪷इस बार शरद पूर्णिमा के दिन साल का अंतिम चंद्र ग्रहण लगने वाला है. आश्विन पूर्णिमा के दिन शरद पूर्णिमा होती है. इस साल शरद पूर्णिमा 28 अक्टूबर दिन शनिवार को है. शरद पूर्णिमा को रास पूर्णिमा भी कहते हैं.मान्यता है कि भगवान श्री​कृष्ण ने राधारानी और गोपियों के संग शरद पूर्णिमा की रात महारास रचाया था*


*🌞शरद पूर्णिमा को व्रत रखकर पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और उसके बाद अपनी क्षमता के अनुसार दान करते हैं. सत्यनारायण भगवान की पूजा करते हैं और कथा सुनते हैं. इससे घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है. शरद पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा होती है*


*🌺धन और वैभव की प्राप्ति के लिए माता लक्ष्मी से जुड़े ज्योतिष उपाय किए हैं, लेकिन चंद्र ग्रहण के सूतक काल के कारण रात में चंद्रमा और लक्ष्मी पूजा कैसे करेंगे?*

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*कब लगेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण 2023?*


*इस साल शरद पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण देर रात 01 बजकर 06 एएम पर लगेगा और चंद्र ग्रहण का समापन 29 अक्टूबर को 02 बजकर 22 एएम पर होना है* 

*इसका सूतक काल 28 अक्टूबर को दोपहर 02:52 बजे से लग जाएगा. सूतक काल में पूजा और ज्योतिष उपाय नहीं किए जा सकते हैं*

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*शरद पूर्णिमा 2023 चंद्रमा और लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त?*

*शरद पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर 02:52 बजे से लग रहा है, ऐसे में रात के समय न तो लक्ष्मी पूजा होगी और न चंद्रमा को अर्घ्य दे पाएंगे. इस स्थिति में  आप शरद पूर्णिमा पर लक्ष्मी पूजा और चंद्रमा पूजन या तो सूतक काल से पूर्व करें या फिर चंद्र ग्रहण के समापन के बाद करें*

पंडित अरुण मिश्रा के अनुसार 28 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार शरद पूर्णिमा की रात्रि को होने वाला चंद्र ग्रहण बहुत ही महत्वपूर्ण है यह ग्रहण समस्त भारत में दृश्य होगा यह ग्रहण शरद पूर्णिमा की रात्रि को पडने से और अत्यधिक महत्वपूर्ण समझा जा रहा है शरद पूर्णिमा की मध्य रात्रि मैं होने वाला चंद्र ग्रहण इसलिए महत्वपूर्ण है की इसी शरद पूर्णिमा को भगवान श्री कृष्ण ने महारास लीला की थी और इसी शरद पूर्णिमा को चंद्रमा अमृत की वर्षा करते हैं और जिसका लाभ पाने के लिए हमसब रात्रि में खीर बना कर रखते हैं और प्रातः प्रसाद रुप में वितरण करते हैं अतः यह महारास की, रात्रि को चंद्र ग्रहण हो रहा है इस रात में सब लोग अपने घर में सुख शांति की कामना के लिए अपने स्वास्थ्य की कामना के लिए अपने परिवार की रक्षा के लिए सुंदर वर् की प्राप्ति के लिए भगवान की भक्ति प्राप्त करने के लिए अनेक प्रकार से रात्रि में ग्रहण समय में ग्रहण काल में भगवत नाम संकीर्तन अपने गुरुदेव का दिया हुआ महामंत्र हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे एवं अनेक प्रकार के अपने इष्ट देवों के किसी भी मंत्र को सिद्ध करने के लिए रात्रि जागरण कर सबको उसका लाभ उठाना चाहिए क्योंकि यह पर्व काल बड़े सौभाग्य से, बहुत वर्षों के बाद आया है इस ग्रहण काल में मंत्र सिद्धि बहुत जल्दी होती है इसलिए हर किसी को अपने इच्छा की पूर्ति के लिए अपनी कामना की पूर्ति के लिए भगवान के महामंत्र का जाप ओम नमो भगवते वासुदेवाय आदि जाप अवश्य करना चाहिए सबके घर में सुख शांति होगी भगवान की कृपा बरसेगी इसी के साथ यह ग्रहण मेष राशि और अश्वनी नक्षत्र के वक्त घटित हो रहा है अतः अश्विनी नक्षत्र और मेष राशि के जातकों के लिए यह ज्यादा अशुभ कष्टप्रद रहेगा भगवान का महामंत्र जाप करें यह ग्रहण 28 अक्टूबर की रात 1:05 स्पर्श होगा 29 तारीख में रात्रि 2:22 पर समाप्त होगा अतः सभी गर्भवती महिलाओं को साग सब्जी काटने का कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए इस दौरान सूतक प्रारंभ से ग्रहण के अंत तक अपने पेट में गेरू अथवा गाय का गोबर का लेप कर धार्मिक पुस्तक एवं भगवत चिंतन करना चाहिए सूतक काल में अन्न ग्रहण करना, निषेध है जो अन्न ग्रहण करता है भोजन करता है वह रोग को निमंत्रण देता है इसलिए सावधानी बरतनी चाहिए सायं 28 अक्टूबर को , 4:00 से पहले भोजन आदि ग्रहण कर ले भगवान के मंदिरों में भगवान की प्रतिमाओं के ऊपर सभी खाने-पीने की वस्तुओं पर तुलसी का दल तुलसी का पत्ता या कुश रख देने से सभी वस्तुएं पवित्र बनी रहती हैं अतः अपने परिवार के कल्याण अर्थ सबको सावधानी बरतनी चाहिए शास्त्रोक्त भोजन के लिए बालक ,वृद्ध ,मरीज आदि के लिए छूट होती है सूतक काल से सभी मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...